लखनऊ: राजधानी लखनऊ में स्मार्ट सिटी योजना के तहत सड़कों का कायाकल्प होगा. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्मार्ट सिटी के तहत सड़कों का चौड़ीकरण, मरम्मत समेत अन्य कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं. डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रथम चरण में नगर में 102 करोड़ 9 लाख 66 हजार की लागत से 12 मार्गों पर लोक निर्माण विभाग सुधारात्मक कार्य कराएगा, जिसमें सिविल कार्यों की लागत 84 करोड़ 1 लाख 97 हजार और विद्युत सम्बन्धी कार्यों की लागत 18 करोड़ 7 लाख 69 हजार है.
इन सड़कों का होगा कायाकल्प
इन सड़कों में गौतमबुद्ध मार्ग-बांसमण्डी चौराहा से लाटूश रोड (चैनेज 0.600 से 1.650), शिवाजी मार्ग (हुसैनगंज से लाटूश रोड), हुसैनाबाद मार्ग (गौतमबुद्ध पार्क से टीले वाली मस्जिद), एमजी रोड (डालीगंज चौराहा से रेजीडेंसी तिराहा, एमजी मार्ग रेजीडेंसी तिराहा से स्वास्थ्य भवन तिराहा, एमजी मार्ग स्वास्थ्य भवन तिराहा से नेशनल पीजी काॅलेज (राणा प्रताप मार्ग), राजा नवाब अली रोड (स्वास्थ्य भवन तिराहा से कैसरबाग बस स्टेशन चैराहा), यूनिवर्सिटी मार्ग (परिवर्तन चैक से हनुमान सेतु), शाहमीना रोड, एमजी मार्ग (हजरतगंज क्रासिंग से डीएम आवास), एमजी मार्ग (विक्टोरिया मेमोरियल से डीएम आवास) व शाहनजफ रोड सम्मिलित हैं.