उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी योजना के तहत लखनऊ की इन 12 सड़कों का होगा कायाकल्प - deputy cm keshav prasad maurya

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्मार्ट सिटी योजना के तहत सड़कों का कायाकल्प होगा. लोक निर्माण विभाग ने शहर की 12 सड़कों का चयन भी कर लिया है. इस दौरान सड़कों का चौड़ीकरण होने के साथ सड़कों पर सेंट्रल लाइटिंग होंगी. इसके अलावा डिवाइडर बनाए जाने के साथ ही दोनों तरफ फुटपाथ बनाए जाएंगे. इन सभी सड़कों की चौड़ाई भी बढ़ जाएगी.

lucknow news
स्मार्ट सिटी योजना के तहत लखनऊ की 12 सड़कों का होगा कायाकल्प

By

Published : Jan 22, 2021, 9:36 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में स्मार्ट सिटी योजना के तहत सड़कों का कायाकल्प होगा. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्मार्ट सिटी के तहत सड़कों का चौड़ीकरण, मरम्मत समेत अन्य कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं. डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रथम चरण में नगर में 102 करोड़ 9 लाख 66 हजार की लागत से 12 मार्गों पर लोक निर्माण विभाग सुधारात्मक कार्य कराएगा, जिसमें सिविल कार्यों की लागत 84 करोड़ 1 लाख 97 हजार और विद्युत सम्बन्धी कार्यों की लागत 18 करोड़ 7 लाख 69 हजार है.

इन सड़कों का होगा कायाकल्प
इन सड़कों में गौतमबुद्ध मार्ग-बांसमण्डी चौराहा से लाटूश रोड (चैनेज 0.600 से 1.650), शिवाजी मार्ग (हुसैनगंज से लाटूश रोड), हुसैनाबाद मार्ग (गौतमबुद्ध पार्क से टीले वाली मस्जिद), एमजी रोड (डालीगंज चौराहा से रेजीडेंसी तिराहा, एमजी मार्ग रेजीडेंसी तिराहा से स्वास्थ्य भवन तिराहा, एमजी मार्ग स्वास्थ्य भवन तिराहा से नेशनल पीजी काॅलेज (राणा प्रताप मार्ग), राजा नवाब अली रोड (स्वास्थ्य भवन तिराहा से कैसरबाग बस स्टेशन चैराहा), यूनिवर्सिटी मार्ग (परिवर्तन चैक से हनुमान सेतु), शाहमीना रोड, एमजी मार्ग (हजरतगंज क्रासिंग से डीएम आवास), एमजी मार्ग (विक्टोरिया मेमोरियल से डीएम आवास) व शाहनजफ रोड सम्मिलित हैं.


पैदल यात्रियों के लिए बनेगे फुटपाथ, वेंडर्स जोन की भी हो व्यवस्था
उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि न केवल वाहनों के आवागमन बल्कि, पैदल चलने वाले लोगों के लिए फुटपाथ, हाॅकर्स के लिये वेन्डर्स जोन एवं वाहनों के पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त रोड फर्नीचर्स, रोड साइड अमेनिटिस, अन्डरग्राउन्ड यूटिलिटीज, स्ट्रीट एवं पेडेस्ट्रियन लाइट, ड्रेनेज सिस्टम तथा मार्गों के सौन्दर्यीकरण से सम्बन्धित कार्य कराए जाने के निर्देश दिए.


सड़कों के निर्माण डिजाइन और प्लानिंग में पर्यावरण संरक्षण का भी है ख्याल
लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लानिंग और डिजाइन के समय सतत् विकास पर्यावरण संरक्षण का भी ध्यान रखा गया है. स्मार्ट मार्गों के निर्माण हेतु प्रथम चरण में एबीडी क्षेत्र के अन्तर्गत सुधार कार्य के लिए मार्गों का चयन लखनऊ स्मार्ट सिटी बोर्ड द्वारा किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details