उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

12 पीपीएस और 25 पीसीएस अफसरों को मिला IPS पर प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में तैनात 1992 बैच के 12 पीपीएस (प्रांतीय पुलिस सेवा) अफसरों की आईपीएस संवर्ग में पदोन्नति की गई है. यह फैसला दिल्ली में हुई बैठक में लिया गया.

12 पीपीएस अफसरों को मिला IPS पर प्रमोशन.
12 पीपीएस अफसरों को मिला IPS पर प्रमोशन.

By

Published : Sep 16, 2021, 4:46 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 7:28 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में तैनात 1992 बैच के 12 पीपीएस (प्रांतीय पुलिस सेवा) अफसरों की आईपीएस संवर्ग में पदोन्नति गुरुवार को हो गई. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 25 पीसीएस अफसर आईएएस बन गए हैं. जिनमें नियुक्ति विभाग से जुड़े धनन्जय शुक्ला और एलडीए के सचिव पवन कुमार गंगवार शामिल हैं. इन अफसरों को अब आईएएस ग्रेड के पदों पर नियुक्ति मिलेगी और इनका बैच 2021 माना जाएगा. डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की दिल्ली में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. इस बैठक में संघ लोक सेवा आयोग की बैठक में प्रदेश सरकार के चीफ सेक्टरी राजेन्द्र कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और एडीजी कार्मिक व अन्य आला अफसर मौजूद रहे.

ये PPS अफसर हुए प्रमोट

1992 बैच के पीपीएस अफसर राजेश द्विवेदी, राजेश कुमार श्रीवास्तव, जय प्रकाश सिंह, दिनेश त्रिपाठी, त्रिभुवन सिंह, शशिकांत, रामसेवक गौतम, अजीत कुमार सिन्हा, अवधेश सिंह, पंकज कुमार पांडे, श्रवण कुमार सिंह और सदानंद सिंह यादव को आईपीएस का तमगा मिला है. नियुक्ति विभाग ने संघ लोक सेवा आयोग को प्रोन्नत होने वाले अधिकारियों की सूची एक दिन पहले भेज दी थी.

इन पीसीएस अफसरों को मिला प्रमोशन
यूपी में 25 पीसीएस अफसर प्रमोट होकर आईएएस बने हैं. जिसमें पवन गंगवार, धनंजय शुक्ला, ब्रजेश कुमार, ऋषिकेश चौरसिया, महेंद्र सिंह, श्याम बहादुर सिंह, रवींद्र पाल सिंह, अनिल कुमार, अशोक कुमार, महेंद्र प्रसाद, गौरव वर्मा शामिल हैं. इसके अलावा रजनीश चंद्रा, मनोज राय, निधि श्रीवास्तव, खेमपाल सिंह, संजय चौहान, सुनील चौधरी, संतोष शर्मा, अरुण कुमार, समीरस वंदना त्रिपाठी, अर्चना गहरवार, कुमार विनीत, विशाल सिंह, कपिल सिंह भी आईएएस पद पर प्रमोट किए गए हैं. कुल 30 पीसीएस का नाम गया था, जिनमें से 25 नाम फाइनल हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-अफसरों के आए अच्छे दिन : 28 पीसीएस बनेंगे आईएएस, दिल्ली में होगी फाइनल प्रमोशन बैठक

काफी जद्देजहद के बाद रास्ता साफ हो पाया
बताते चलें कि वर्ष 2000 में यूपी से उत्तराखंड के अलग होने के बाद प्रदेश के कुछ अफसरों को उत्तराखंड कैडर आवंटित हुआ था. उनमें कई अफसर उत्तराखंड चले गए. कई वर्षों तक उत्तर प्रदेश में ही विभिन्न तरह की कानूनी अड़चनें लगाकर प्रदेश में विराजमान रहे. इसके चलते कुछ समय तक पीसीएस से प्रोन्नत होने वाले अफसरों का प्रमोशन बाधित रहा. काफी जद्देजहद के बाद रास्ता साफ हो पाया.

Last Updated : Sep 16, 2021, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details