लखनऊ:राजधानी के आशियाना थाने में कोरोना का कहर लगातार जारी है. अब आशियाना थाने में कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है. 12 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी सिपाही और दारोगा की सभी जगहों पर आवाजाही हो रही है.
लखनऊ: थाने में कोरोना का कहर, 12 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव - लखनऊ पुलिस
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 12 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मामला आशियाना थाने का है.
12 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले.
मंगलवार दोपहर कोविड-19 की जांच के लिए टीम ने थाना परिसर में अपना कैंप लगाकर पुलिसकर्मियों समेत स्थानीय लोगों का कोविड टेस्ट किया. स्वास्थ्य विभाग की टीम के मुताबिक, पुलिसकर्मी समेत कुल 131 लोगों की जांच की गई, जिसमें आशियाना थाने के 12 पुलिसकर्मियों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. इंस्पेक्टर आशियाना संजय राय के मुताबिक, जिन 12 पुलिसकर्मियों में करोना के लक्षण पाए गए हैं, उन्हें होम क्वारंटाइन के निर्देश दे दिए गए हैं.