लखनऊ: राजधानी के आलमनगर स्थित पीर बक्का मस्जिद में मौजूद 13 लोगों को जांच के लिए बलरामपुर अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि इनमें से 12 नागरिक निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे और 11 मार्च को आलमनगर स्थित पीर बक्का मस्जिद में आकर रह रहे थे. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद तालकटोरा पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर इनकी स्कैनिंग करवाई. मस्जिद के मौलाना को भी जांच के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लखनऊ: पीर बक्का मस्जिद में मिले मरकज में शामिल 12 लोग, भेजे गए अस्पताल - coronavirus disease
राजधानी लखनऊ के आलमनगर स्थित पीर बक्का मस्जिद में मौजूद 13 लोगों को जांच के लिए बलरामपुर अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है इनमें से 12 नागरिक निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे और 11 मार्च को आलम नगर स्थित पीर बक्का मस्जिद में आकर रह रहे थे.
पीर बक्का मस्जिद में मिले मरकज में शामिल 12 लोग
आलमनगर स्थित पीर मक्का मस्जिद में शहजाद, नूरा, रिजवान, उस्मान, जावेद, मुस्तफा, सद्दाम, सलमान, अकब मुकीब, आशिद, उमर नाम के लोग मौजूद थे. पुलिस के मुताबिक इनमें से 12 लोग 9 मार्च को मरकज में शामिल हुए थे और 11 मार्च को आकर मस्जिद में रह रहे थे. वहीं मस्जिद के मौलाना को भी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद बलरामपुर अस्पताल में भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: भरभराकर गिरा इमामबाड़े का हिस्सा, लॉकडाउन के चलते टला बड़ा हादसा
Last Updated : Apr 3, 2020, 11:26 AM IST