लखनऊ:यूपी की राजधानी में डेंगू ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम में नमी आने के साथ-साथ डेंगू के मच्छर भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इससे राजधानी लखनऊ में डेंगू के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को राजधानी में 12 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामले के साथ डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 347 पहुंच गया है.
लखनऊ में डेंगू के 12 नए मरीज आए सामने, आंकड़ा 347 पहुंचा - लखनऊ में डेंगू के 12 नए मामले
यूपी की राजधानी लखनऊ में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है. सोमवार को लखनऊ में डेंगू के 12 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ लखनऊ में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 347 पहुंच गया है.
नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के नोडल इंचार्ज डॉक्टर के. पी. त्रिपाठी के मुताबिक जहां भी डेंगू के मामले सामने आए है. वहां एन्टी लार्वा छिड़का जा रहा है, लेकिन लगातार डेंगू के मामले सामने आने के बाद राजधानी मे हालात धीरे धीरे बिगड़ते जा रहे है. इन बिगड़ते हालातों से यह भी साफ है कि डेंगू को लेकर सतर्कता बरतने का समय आ चुका है.
लखनऊ में स्वास्थ विभाग की टीम ने सोमवार को विभिन्न स्थानों पर डेंगू के मच्छरों स्थितियों का सर्वेक्षण किया. टीम सरकारी विभाग समेत अस्पतालों का भी सर्वेक्षण किया, यहां डेंगू का लार्वा मिलने पर नोटिस भी थमाया गया. इसके साथ ही लोगों को मच्छर से होने वाली बीमारियों से बचाव के तरीके बताए गए.
डेंगू से रहे सावधान
टीम ने बताया कि मच्छर गंदगी में पनपते हैं. ऐसे में अपने घरों और दफ्तरों के आस-पास सफाई रखें. अपने घर के अंदर जैसे कूलर, गमले, छत पर पड़े टायर और पशु-पक्षियों के पीने के पानी को हर रोज बदलें. शरीर को ढकने वाले कपड़े पहले, सात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें. बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें.