उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में डेंगू के 12 नए मरीज आए सामने, आंकड़ा 347 पहुंचा - लखनऊ में डेंगू के 12 नए मामले

यूपी की राजधानी लखनऊ में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है. सोमवार को लखनऊ में डेंगू के 12 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ लखनऊ में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 347 पहुंच गया है.

लखनऊ में डेंगू के 12 नए मामले.
लखनऊ में डेंगू के 12 नए मामले.

By

Published : Oct 26, 2020, 8:03 PM IST

लखनऊ:यूपी की राजधानी में डेंगू ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम में नमी आने के साथ-साथ डेंगू के मच्छर भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इससे राजधानी लखनऊ में डेंगू के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को राजधानी में 12 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामले के साथ डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 347 पहुंच गया है.

46 स्थानोंं पर मिला डेंगू का लार्वा.
12 नए मामलों के साथ आंकड़ा 300 पारमौसम में हल्की ठंडक के बाद डेंगू के मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को लखनऊ में डेंगू के 12 नए मरीज सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ राजधानी में डेंगू मरीजों की संख्या 347 हो गई है. सोमवार को 12 लोगों को तेज बुखार की शिकायत थी. इस पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां टेस्ट कराने पर उनमें डेंगू की पुष्टि हुई.लार्वा मिलने पर 46 को नोटिसलखनऊ में सोमवार को स्वास्थ विभाग की टीम ने सर्वेक्षण किया. इस दौरान टीम को 75 घरों और दफ्तरों में डेंगू का लार्वा मिला है. इसके चलते सभी को नोटिस दिया गया है.
डेंगू से ऐसे कर सकते हैं बचाव.

नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के नोडल इंचार्ज डॉक्टर के. पी. त्रिपाठी के मुताबिक जहां भी डेंगू के मामले सामने आए है. वहां एन्टी लार्वा छिड़का जा रहा है, लेकिन लगातार डेंगू के मामले सामने आने के बाद राजधानी मे हालात धीरे धीरे बिगड़ते जा रहे है. इन बिगड़ते हालातों से यह भी साफ है कि डेंगू को लेकर सतर्कता बरतने का समय आ चुका है.

लखनऊ में स्वास्थ विभाग की टीम ने सोमवार को विभिन्न स्थानों पर डेंगू के मच्छरों स्थितियों का सर्वेक्षण किया. टीम सरकारी विभाग समेत अस्पतालों का भी सर्वेक्षण किया, यहां डेंगू का लार्वा मिलने पर नोटिस भी थमाया गया. इसके साथ ही लोगों को मच्छर से होने वाली बीमारियों से बचाव के तरीके बताए गए.

डेंगू से रहे सावधान
टीम ने बताया कि मच्छर गंदगी में पनपते हैं. ऐसे में अपने घरों और दफ्तरों के आस-पास सफाई रखें. अपने घर के अंदर जैसे कूलर, गमले, छत पर पड़े टायर और पशु-पक्षियों के पीने के पानी को हर रोज बदलें. शरीर को ढकने वाले कपड़े पहले, सात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें. बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details