लखनऊ: राजधानी में शनिवार को कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. 12 मरीजों में से 6 मुंबई से आए हुए प्रवासी मजदूर हैं, जिन पर स्वास्थ्य विभाग की नजर थी.
लखनऊ में 12 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि, एक्टिव केसों की संख्या 69 - lucknow corona update
यूपी के लखनऊ में 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राजधानी में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 69 हो गई है. वहीं दो मरीजों की मौत हो गई है.
12 नए मरीजों की पुष्टि केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने की है. संक्रमितों में एक महिला नरही, एक बादशाह नगर रेलवे कॉलोनी से, मुंबई से लौटे 6 मजदूर मलिहाबाद से, एक मरीज माल से, एक हरदोई, एक कानपुर से और एक गोमती नगर के रहने वाले हैं.
सभी के सैंपल बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध होने पर लिए गए थे. 60 वर्ष या 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले मरीजों को केजीएमयू में भेजा गया है. अन्य मरीजों को राजधानी के लोकबंधु अस्पताल में भेजा गया है. लखनऊ में संक्रमित मरीजों की संख्या 326 हो गई है. अब तक 255 लोग कोरोना से इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं. इस दौरान दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है. लखनऊ में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 69 है.