लखनऊःप्रदेश की योगी सरकार ने रविवार देर शाम 12 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर समेत कई जिलों में आईपीएस अधिकारी बदले गए हैं. इन में प्रतापगढ़, बागपत, बिजनौर, मिर्जापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक शामिल हैं. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ, पुलिस अधीक्षक जीआरपी आगरा और पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर का भी तबादला किया गया है.
लखनऊः यूपी में 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले - सीएम योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश की राजधानी में 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं. गोरखपुर, प्रतापगढ़, बागपत, बिजनौर और मिर्जापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक का तबादला किया गया है.
12 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर
इन अफसरों के हुए तबादले
धर्मवीर सिंह को बिजनौर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. त्रिवेणी सिंह को पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम बनाया गया है. माणिक्य चन्द्र सरोज को पुलिस अधीक्षक सतर्कता बनाया गया है. सुनील गुप्ता को पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा बनाया गया है. अशोक कुमार त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक मानवाधिकार बनाया गया है.