लखनऊ: पुलिस विभाग में ट्रांसफर का सिलसिला लगातार जारी है. सीनियर आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद 12 आईपीएस अधिकारी व 7 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए विभाग में समय-समय पर ट्रांसफर किए जाते हैं. इसी क्रम में रविवार को आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है.
12 आईपीएस व 7 डीएसपी के हुए ट्रांसफर विभाग की ओर से बदलाव करते हुए 12 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. दीक्षा शर्मा को पुलिस अधीक्षक हमीरपुर की जिम्मेदारी दी गई है. सच्चिदानंद को अपर पुलिस आयुक्त अपराध कमिश्नर गाजियाबाद के पद पर तैनाती दी गई है. के. सत्यनारायण को पुलिस महानिरीक्षक सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है. अखिलेश कुमार चौरसिया को पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी के पद पर तैनाती दी गई है. प्रभाकर चौधरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के पद पर तैनाती की गई है.
12 आईपीएस व 7 डीएसपी के हुए ट्रांसफर नीरज कुमार जादौन को पुलिस अधीक्षक बिजनौर के पद पर तैनाती दी गई है. अर्पित विजयवर्गी को पुलिस अधीक्षक बागपत के पद पर तैनाती दी गई है. दिनेश सिंह को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ में संबद्ध किया गया है. आशीष श्रीवास्तव को प्रतीक्षारत किया गया है, वह पुलिस अधीक्षक बस्ती के पद पर तैनात थे. गोपाल कृष्ण चौधरी को पुलिस अधीक्षक बस्ती के पद पर तैनाती दी गई है. अभिषेक कुमार अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक ललितपुर के पद पर तैनाती दी गई है. शुभम पटेल को प्रतीक्षारत किया गया है, वह पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के पद पर तैनात थे.
पुलिस विभाग में आईपीएस अधिकारियों में फेरबदल के साथ डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया है. 7 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों के ट्रांसफर की सूची जारी की गई है. जिसके तहत ज्योति यादव को पुलिस उपाधीक्षक पीटीएस मुरादाबाद के पद पर तैनाती दी गई है. हरिराम यादव को पुलिस अधीक्षक पीटीएस जालौन के पद पर तैनाती दी गई है. मनोज कुमार बिष्ट को पुलिस उपाधीक्षक पुलिस अकादमी मुरादाबाद के पद पर तैनाती दी गई है. करण सिंह यादव को पुलिस उपाधीक्षक पीटीएस सुल्तानपुर के पद पर तैनाती दी गई है. वीरेंद्र कुमार यादव को पुलिस अधीक्षक पीटीएस मेरठ के पद पर तैनाती दी गई है. इश्तियाक अहमद को पुलिस उपाधीक्षक उन्नाव के पद पर तैनाती दी गई है. अरशद जमाल सिद्दीकी को पुलिस उपाधीक्षक आरटीसी चुनार मिर्जापुर के पद पर तैनाती दी गई है.
यह भी पढ़ें:अफसर पर फूटा विधायक ताहिर का गुस्सा, बोले- सड़क पर ढंग से तारकोल लगाइए, कल जनता हमको कमीशनखोर कहेगी