उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा के 10 और सपा के 2 MLC उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

यूपी एमएलसी चुनाव में सभी 12 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया है. इन 12 उम्मीदवारों में 10 भाजपा प्रत्याशी और सपा के 2 प्रत्याशी विजयी घोषित किए गए. एक विजयी प्रत्याशी को छोड़कर सभी को प्रमाण पत्र दे दिया गया है.

MLC election
यूपी विधान परिषद.

By

Published : Jan 21, 2021, 6:34 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 7:15 PM IST

लखनऊः विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के 10 उम्मीदवार और समाजवादी पार्टी के दो उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए. इनमें से डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को छोड़कर सभी नव निर्वाचित विधान परिषद सदस्यों को निर्वाचन पत्र दे दिया गया है. शर्मा व्यस्तता के चलते प्रमाण पत्र लेने विधान परिषद नहीं पहुंच सके. विधान सभा सचिवालय की तरफ से अभी तक 11 जीते उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सौंपे गए हैं.

प्रमाण पत्र के साथ नवनियुक्त सदस्य.

ये हुए निर्वाचित
विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, पूर्व आईएएस एके शर्मा, सलिल विश्नोई, संदीप चौधरी, अश्वनी त्यागी, कुंवर मानवेंद्र सिंह, लक्ष्मण आचार्य और डॉ. धर्मवीर प्रजापति निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. डॉ. दिनेश शर्मा अपनी व्यस्तता के कारण अभी प्रमाण पत्र नहीं ले पाए हैं. जबकि बाकी सभी ने अपने प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिए हैं. जबकि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

विधान परिषद की 12 सीटों पर चुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, लेकिन 13 वें निर्दलीय उम्मीदवार महेश चंद्र शर्मा के नामांकन पत्र में किसी भी विधायक का प्रस्तावक न बनने के कारण पर्चा खारिज कर दिया गया था. जिसके बाद सभी 12 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया.

Last Updated : Jan 21, 2021, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details