लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस में बदलाव जारी है. शनिवार को पुलिस मुख्यालय ने 12 एडिशनल एसपी के तबादले किए हैं. इससे पहले बीती रात डीजीपी मुख्यालय की ओर से 30 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला किया गया था, वहीं आरके विश्वकर्मा को कार्यवाहक डीजीपी बनाने के बाद पांच आईपीएस अधिकारियों के भी कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया था.
यूपी में 12 एडिशनल एसपी के तबादले, मिली यह जिम्मेदारी - उत्तर प्रदेश पुलिस में बदलाव
13:28 April 01
डीजीपी मुख्यालय ने प्रज्ञा मिश्रा को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया है. राहुल रूसिया को आजमगढ़ से अभिसूचना मुख्यालय, ज्ञानवती तिवारी को अभिसूचना वाराणसी से स्टाफ अफसर निदेशक सतर्कता, सत्यम को सतर्कता मुख्यालय से महोबा, मनोज कुमार को 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ से अभिसूचना वाराणसी, राकेश कुमार मिश्र को एसटीएफ लखनऊ से बुलंदशहर भेजा गया है. इसी तरह कमलेश बहादुर को बुलंदशहर से 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़, राहुल मिश्र को डीजीपी मुख्यालय से अयोध्या, अरुण कुमार दीक्षित को डीजीपी मुख्यालय से आजमगढ़, महिला एवम बाल सुरक्षा संगठन में एसटीएफ अफसर के पद पर तैनात वीरेंद्र कुमार को गाजियाबाद कमिश्नरेट, राजेंद्र कुमार गौतम को महोबा से महिला एवम बाल सुरक्षा संगठन भेजा गया है, वहीं श्याम देव का सीतापुर पीटीसी ट्रांसफर निरस्त कर गोरखपुर भेजा गया है.
30 डिप्टी एसपी के तबादले :डीजीपी मुख्यालय ने जिन 30 डिप्टी एसपी के तबादले किए हैं, उनमें डिप्टी एसपी नागरिक उड्डयन गोपाल सिंह को हाथरस, हरिमोहन को फिरोजाबाद से गाजियाबाद कमिश्नरेट, राजीव कुमार यादव को संतकबीरनगर से प्रयागराज कमिश्नरेट, अंशुमान मिश्र संतकबीरनगर से एंटी करप्शन संगठन, शैलेंद्र कुमार परिहार एएनटीएफ स प्रयागराज कमिश्नरेट, संतोष कुकर द्वितीय को अंबेडकर नगर से सोशल मीडिया मुख्यालय, रुकमणी वर्मा को अंबेडकर नगर से पावर कॉरपोरेशन लालता प्रसाद साहू आजमगढ़ से एसआईटी, केशवनाथ ललितपुर से संतकबीरनगर, सत्येंद्र प्रसाद तिवारी प्रयागराज से लखनऊ कमिश्नरेट, रामकृष्ण तिवारी कासगंज से नोएडा व पंचम लाल देवरिया से एंटी करप्शन संगठन भेजा गया.
इसी तरह लखनऊ कमिश्नरेट से कानपुर नगर, ब्रजनंदन राय नोएडा से बलरामपुर, नितिन कुमार राय और रजनीश वर्मा नोएडा से लखनऊ भेजे गए. राजकुमार सिंह प्रथम एटा से वाराणसी, अवधेश कुमार पांडे वाराणसी कमिश्नरेट से हरदोई, चंद्रपाल शर्मा सराहनपुर से गोंडा, वंदना शर्मा बुलंदशहर से हरदोई, ज्ञान प्रकाश राय वाराणसी से गाजियाबाद, ब्रजेश सिंह मेरठ से संतकबीरनगर, विवेक सिंह झांसी से गाजियाबाद, संजय नाथ तिवारी खीरी से अम्बेडकर नगर, सलोनी अग्रवाल मुरादाबाद से गाजियाबाद, अरुण कुमार सिंह 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ से 34वीं पीएसी वाराणसी, अभिषेक तिवारी मथुरा से महोबा, लक्ष्मीकांत गौतम गोंडा से झांसी व रुचि गुप्ता हाथरस से सहारनपुर भेजी गई.
5 IPS के कार्यक्षेत्र में किया था बदलाव :शुक्रवार को आरके विश्वकर्मा को कार्यवाहक डीजीपी बनाने के बाद योगी सरकार ने 5 आईपीएस अधिकारियों के भी कार्यक्षेत्र में बदला किया था. जेलों की बदहाल व्यवस्था से नाराज होकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीजी जेल आनंद कुमार को हटाते हुए सहकारिता प्रकोष्ठ भेजा था. उनके स्थान पर डीजी पावर कॉरपोरेशन एसएन साबत को डीजी कारागार बनाया, वहीं एडीजी अपराध मनमोहन कुमार बशाल को स्पेशल डीजी पावर कॉरपोरेशन, डीजी सीबीसीआईडी विजय कुमार को विजलेंस विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा कानून व्यवस्था को बागडोर संभाल रहे स्पेशल डीजी बने प्रशांत कुमार को ईओडब्ल्यू व अपराध की अतिरिक्त जिम्मेदार सौंपी थी.