लखनऊःउत्तर प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं के साथ अपराध की घटनाओं को अंजाम देने वालों पर सीएम योगी की सरकार ने शिकंजा कसा है. छेड़खानी करने वालों और अपराधियों पर सख्त एक्शन के लिए सीएम योगी ने ऑपरेशन दुराचारी की शुरुआत की है. इसके तहत महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह के अपराध करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. साथ ही दुराचारियों को महिला पुलिसकर्मियों से दंडित करवाया जाएगा. ऐसे अपराधियों को महिला पुलिस कर्मी ही सजा देंगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि जिस तरह एंटी रोमियो स्क्ववायड ने प्रभावी कार्रवाई की है. वैसे ही हर जिले की पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई करे. मुख्यमंत्री के सख्त रुख के बाद इस दिशा में प्रभावी कार्रवाई किए जाने को लेकर आला अफसर सक्रिय हो गए.
9881 आरोपियों की जमानत कराई खारिज
एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडेय के अनुसार, पांच माह की अवधि में 414 दोषियों को 10 वर्ष और उससे अधिक का कारावास तथा 1178 दोषियों को 10 वर्ष से कम के कारावास की सजा भी दिलाई गई है. इसके अलावा 503 दोषियों को अर्थदंड दिलाया गया. अभियान के तहत 1,580 दोषियों को जिलाबदर कराया गया है तथा 9,881 आरोपितों की जमानत खारिज कराई गई है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में अपराध पर क्या योगी लगा पाए अंकुश, देखें खास रिपोर्ट