लखनऊःउत्तर प्रदेश पहली बार विशाल रक्षा प्रदर्शनी यानि डिफेंस एक्सपो का आयोजन करने जा रहा है.राजधानी में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिफेंस एक्सपो 2020 के 11वें संस्करण का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर एक हजार से ज्यादा देशी-विदेशी रक्षा कंपनियों के प्रतिनिधियों समेत कई देशों के रक्षामंत्री, राजनयिक और अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस दौरान यहां पर तीनों सेनाएं अपने शौर्य का प्रदर्शन करेंगी.
लखनऊः नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने किया डिफेंस एक्सपो की तैयारियों का निरीक्षण
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5 फरवरी बुधवार से डिफेंस एक्सपो का आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन के मद्देनजर बुधवार को नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने गोमती रिवरफ्रंट का औचक निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः डिफेंस एक्सपो 2020 की तैयारियां पूरी, कल से दिखेगा भारतीय शौर्य
अंतिम दौर पर तैयारियां
ईटीवी भारत से बात करते हुए आशुतोष टंडन ने कहा कि तैयारियां अंतिम दौर में हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि डिफेंस एक्सपो आयोजित करने का सारा श्रेय रक्षा मंत्री और बीजेपी सांसद राजनाथ सिंह को जाता है. इसके साथ-साथ उन्होंने योगी और पीएम मोदी को भी इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया.
बेसब्री से लखनऊ कर रहा इंतजार
नगर विकास मंत्री ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी. लखनऊवासियों को इसका आनंद मिलेगा. उन्होंने कहा कि लखनऊवासी उत्सुकता और बेसब्री से इस डिफेंस एक्सपो 2020 का इंतजार कर रहे हैं. यह एक्सपो सभी को रोमांचित करेगा.