उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने किया डिफेंस एक्सपो की तैयारियों का निरीक्षण - 5 फरवरी को डिफेंस एक्सपो 2020

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5 फरवरी बुधवार से डिफेंस एक्सपो का आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन के मद्देनजर बुधवार को नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने गोमती रिवरफ्रंट का औचक निरीक्षण किया.

ETV BHARAT
डिफेंस एक्सपो 2020 के 11वें संस्करण का शुभारंभ.

By

Published : Feb 4, 2020, 5:13 PM IST

लखनऊःउत्तर प्रदेश पहली बार विशाल रक्षा प्रदर्शनी यानि डिफेंस एक्सपो का आयोजन करने जा रहा है.राजधानी में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिफेंस एक्सपो 2020 के 11वें संस्करण का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर एक हजार से ज्यादा देशी-विदेशी रक्षा कंपनियों के प्रतिनिधियों समेत कई देशों के रक्षामंत्री, राजनयिक और अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस दौरान यहां पर तीनों सेनाएं अपने शौर्य का प्रदर्शन करेंगी.

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने गोमती रिवरफ्रंट का किया निरीक्षण.
तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूपबुधवार से शुरू हो रहे डिफेंस एक्सपो 2020 की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुख्य कार्यक्रम स्थल वृंदावन योजना सेक्टर-15 और गोमती नदी के तट पर बने रिवर फ्रंट पर सभी तैयारियां जोर-शोर से पूरी की जा रही हैं. नगर विकास मंत्री ने किया दौरामंगलवार को प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने गोमती रिवरफ्रंट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी तैयारियों को परखा और उसका जायजा लिया. नगर विकास मंत्री के साथ लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें- लखनऊः डिफेंस एक्सपो 2020 की तैयारियां पूरी, कल से दिखेगा भारतीय शौर्य

अंतिम दौर पर तैयारियां
ईटीवी भारत से बात करते हुए आशुतोष टंडन ने कहा कि तैयारियां अंतिम दौर में हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि डिफेंस एक्सपो आयोजित करने का सारा श्रेय रक्षा मंत्री और बीजेपी सांसद राजनाथ सिंह को जाता है. इसके साथ-साथ उन्होंने योगी और पीएम मोदी को भी इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया.

बेसब्री से लखनऊ कर रहा इंतजार
नगर विकास मंत्री ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी. लखनऊवासियों को इसका आनंद मिलेगा. उन्होंने कहा कि लखनऊवासी उत्सुकता और बेसब्री से इस डिफेंस एक्सपो 2020 का इंतजार कर रहे हैं. यह एक्सपो सभी को रोमांचित करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details