लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में कुछ दिनों का वक्त बचा है. इस आखिरी समय में सभी पार्टियां बेहद तेज़ी के साथ क्रमवार तरीके से अपने प्रत्याशियों का चयन कर सूची जारी कर रही हैं. रविवार को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तिहाद उल मुस्लिमीन (AIMIM) ने अपनी ग्यारवीं सूची (AIMIM Candidates List) जारी की. इस सूची में 7 और उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है.
पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के प्रत्याशियों की इस सूची में प्रयागराज की इलाहाबाद साउथ विधानसभा से मोहम्मद फरहान को उम्मीदवार बनाया है. AIMIM ने बाराबंकी की दरियाबाद विधानसभा सीट से मुबाशिर अहमद और जैदपुर सीट से आकाश कुमार दीवान को प्रत्याशी घोषित किया है.
इसे भी पढ़ें -AIMIM ने जारी की यूपी विधानसभा प्रत्याशियों की 9वीं सूची, 9 और प्रत्याशियों को मैदान में उतारा
इसी तरह ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (AIMIM) ने प्रतापगढ़ जिले की प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से इसरार अहमद, रानीगंज विधानसभा सीट से अनिल सरोज को उम्मीदवार घोषित किया है. इस सूची में पार्टी ने बलरामपुर की गैंसरी विधानभा सीट से शहाबुद्दीन और कौशांबी की चैल विधानसभा सीट के लिए मोहैब्बुल हक को टिकट दिया है.