उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सशस्त्र बल अधिकरणः एक ही दिन में किया 119 मामलों का निस्तारण - लखनऊ की खबर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सशस्त्र बल अधिकरण ने एक ही दिन में 119 मामलों का निस्तारण किया. अधिकरण के न्यायिक सदस्य सेवानिवृत्त न्यायधीश उमेश चंद्र श्रीवास्तव और प्रशासनिक सदस्य वाइस एडमिरल (अवकाशप्राप्त) अभय रघुनाथ कार्वे की पीठ ने समस्याओं का समाधान किया.

119 मामलों का निस्तारण
119 मामलों का निस्तारण

By

Published : Jan 5, 2021, 7:32 AM IST

लखनऊःजिले में सशस्त्र बल अधिकरण ने सोमवार को सेना के सेवारत जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की पेंशन, सेवा और प्रमोशन समेत कई तरह के मामलों का निस्तारण किया. अधिकरण के न्यायिक सदस्य सेवानिवृत्त न्यायधीश उमेश चंद्र श्रीवास्तव और प्रशासनिक सदस्य वाइस एडमिरल (अवकाशप्राप्त) अभय रघुनाथ कार्वे की पीठ ने एक दिन में 119 मामलों का समाधान किया. सोमवार देर शाम तक अधिकरण में मामलों का निपटारा चलता रहा.

119 मामलों का निस्तारण
वर्चुअल कोर्ट में 937 लंबित मामलों पर निर्णयलखनऊ पीठ में पिछले कई महीनों से सशस्त्र बल अधिकरण न्यायिक और प्रशासनिक सदस्यों के पद रिक्त चल रहे थे. अधिकरण में इन सदस्यों के न होने के कारण जवानों और पूर्व सैनिकों को तारीख नहीं मिल रही थी. इस बीच न्यायिक सदस्य सेवानिवृत्त न्यायधीश उमेश चंद्र श्रीवास्तव और प्रशासनिक सदस्य वाइस एडमिरल (अवकाशप्राप्त) अभय रघुनाथ कार्वे की तैनाती यहां पर कर दी गई. लंबित मामलों की एक लिस्ट रजिस्ट्रार ले. कर्नल (अवकाशप्राप्त) सीमित कुमार ने प्राधिकरण की पीठ को उपलब्ध कराई, जिसके बाद कोविड-19 के दौरान पीठ ने वर्चुअल कोर्ट लगाकर लंबित मामलों की सुनवाई शुरू की. पीठ ने वर्चुअल कोर्ट में ही 937 लंबित मामलों पर अपना निर्णय सुनाया.

फैसलों ने कायम किया रिकॉर्ड
रजिस्ट्रार ले. कर्नल सीमित कुमार के मुताबिक सशस्त्र बल अधिकरण की किसी पीठ में पिछले 10 साल में एक ही दिन में 119 मामलों पर निर्णय आज तक नहीं दिया गया है. इससे उन पूर्व सैनिकों को भी बड़ी सहूलियत मिली है जो काफी वक्त से फैसले की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details