लखनऊ :रविवार को लखनऊ स्थित किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय(KGMU) का 117वां स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस कार्यक्रम में कुल 55 मेधावी छात्र-छात्राओं, फैकल्टी, बेस्ट डिपार्टमेंट अवार्ड एवं बेस्ट ग्रीन डिपार्टमेंट अवार्ड को मेडल देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश मेडिकल एजुकेशन विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेट्री आलोक कुमार, विशिष्ट अतिथि व केजीएमयू के पूर्व विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग प्रो.रमाकांत और चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी मौजूद रहें. कार्यक्रम के दौरान केजीएमयू के कुलपति ने संस्थान की वार्षिकी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस दौरान कुलपति ने बीते एक वर्ष में संस्थान की उपलब्धियों को बताया.
कुलपति ने बताया कि केजीएमयू में एमबीबीएस छात्रों के पहले बैच ने अक्टूबर 1911 में 31 छात्रों के साथ किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में प्रवेश किया था. वर्ष 1911 से लेकर अब तक केजीएमयू ने 30 हजार से अधिक पूर्व छात्रों को चिकित्सक बनाने का कार्य किया है. यहां से निकले हुए डॉक्टर भारत के साथ-साथ दुनिया भर में सेवा कर रहे हैं.