उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के 117 पुलिस निरीक्षक बने डिप्टी एसपी, आदेश हुए जारी, देखें सूची - प्रोन्नत इंस्पेक्टर की सूची

यूपी पुलिस के 117 निरीक्षकों को प्रोन्नत करके डीएसपी बना दिया गया है. सीएम योगी के निर्देश के बाद प्रमुख सचिव गृह ने प्रोन्नत इंस्पेक्टर की सूची जारी कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 8:19 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस के 117 निरीक्षकों को प्रमोशन का तोहफा दिया है. इन सभी 117 पुलिस निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है. हाल ही में सूबे के 26 प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के 26 अफसरों को प्रोन्नति देते हुए आईपीएस अधिकारी बनाया गया था.

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि 'प्रदेश की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने और अपराध नियंत्रण पर प्रभावी कार्यवाही करने के साथ ही प्रदेश में पुलिसकर्मियों को भी समय से प्रोन्नति दिये जाने के निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में पुलिस निरीक्षक के पद पर तैनात 117 कर्मियों को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया है. उन्होंने बताया कि जिन निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक (डिप्टी एसपी) के पद पर प्रोन्नति दी गई है, उनमें अतुल कुमार अग्निहोत्री, सच्चिदानन्द त्रिपाठी, राम शंकर तिवारी, सुधाकर मिश्र, संजीव कुमार त्यागी, लक्ष्मी सिंह चौहान, रवीन्द्र कुमार वर्मा, अनुज कुमार, कृष्ण मुरारी दोहरे, उदय प्रताप सिंह, आदेश कुमार, राजेश श्रीवास्तव, संजीव कुमार, जयकरन, मो शारिक खां, अजय सिंह, संजय सिंह, शिव कुमार गौड़, एहतिशामुद्दीन सिद्दीकी, विवेक शर्मा, अनीता चौहान, आलोक कुमार पाठक, राजवर्धन, राजीव कुमार गुप्ता, राजेश सिंह, बाबर रजा जैदी, संजय कुमार सिंह, श्याम सिंह, अवधेश कुमार सिंह, सीमा जादौन, अजय प्रताप सिंह, अन्जू सिंह, अरूण कुमार राय, प्रद्युम्न कुमार सिंह, दीपक चतुर्वेदी, संयज कुमार जयसवाल, मुनेन्द्र पाल सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह तोमर, अजय कुमार श्रोत्रिया, पवन कुमार चौधरी, दिनेश दत्त मिश्र, संजय गुप्ता, अजय कुमार त्रिवेदी, यशपाल सिंह, अजय कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, संजय कुमार मिश्रा, विजय कुमार सिंह, अनिल कुमार पाण्डेय, हर शरन शर्मा, पंकज लवानिया, सैयद नजमुल हुसैन नकवी, अभितोष त्रिपाठी, हर्ष कुमार शर्मा, मो जावेद खां, विनोद कुमार, राम सेन सिंह, धर्मेन्द्र कुमार राय, शशि प्रकाश शर्मा, राकेश प्रताप सिंह, योगेश शाह, आदित्य प्रकाश, राजेश कुमार सिंह, मंजय सिंह, शमशेर बहादुर सिंह, अतुल कुमार सिंह, अरूण कुमार सिंह, सरोज पांडेय, अर्चना गौतम, जय सिंह, प्रमोद कुमार राय, अर्चना सिंह, मधुप कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, अंजय कुमार सिंह, प्रफुल्ल कुमार गुुप्ता, प्रतिमा सिंह, यादवेन्द्र बहादुर पाल, मनोज कुमार शर्मा, जय राम सिंह, संजीव कुमार शर्मा, सुशील कुमार सिंह, राजाराम, राजेश कुमार श्रीवास्तव, दीपक शुक्ल, महेश कुमार गोले, प्रभात कुमार तिवारी, धर्मेन्द्र सिंह और आसमा माजिद शामिल हैं.


इनके अलावा ईश्वर चन्द्र प्रधान, किरण पाल सिंह, विनोद कुमार सिंह, श्यामवीर सिंह चाहर, रूपेन्द्र कुमार गौड़, कृष्ण कुमार तिवारी, सतानन्द पांडेय, सरफराज अहमद, अरूण कुमार राय, मो फाजिल सिद्दीकी, रवीन्द्र सिंह, धनंजय सिंह, अनिल कुमार वर्मा, अरूण कान्त सिंह, प्रमोद कुमार दूबे, सुरेश पाल, बृह मोहन राय, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, संजय कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, राजाराम यादव, अभय नाथ मिश्रा, होरी लाल सिंह, जगमोहन सिंह बिष्ट, राम दुलार यादव व राजवीर सिंह परिहार को भी पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नति मिली है.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में पांच प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा लोन, 18 माह में करना होगा जमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details