लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को कोरोना के 114 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसी के साथ लखनऊ में एक्टिव मरीजों की संख्या 2174 हो गई है. वहीं अब तक 187 संक्रमितों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है.
राजधानी में अब 62 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में बदला जाएगा. वहीं 24 कंटेनमेंट जोन हटाने के लिए डीएम को निर्देशित किया गया है. लखनऊ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अब 2174 पहुंच गई है.
संक्रमित पाए गए मरीजों में ओमेक्स सिटी में 1 ,वृंदावन में 2, विकास नगर में 2, इंदिरानगर में 9, गोमतीनगर में 11, चौक में 4, कृष्णा नगर में 2, रकाबगंज में 3, आईआई एम रोड में 2 , कैंट में 6, सीतापुर रोड में 2, मानक नगर में 1, अमौसी में 1 , इटौंजा में 2 , डालीगंज में 1 , रायबरेली रोड में 5 , एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड में 4, लालपुर में 1 , खुर्रम नगर में 1 , तिरावा में 1 , महानगर में 4, नील माथा में 1 , अलीगंज में 9, शारदा नगर में 2 , बिजनौर में 1, पेपर मिल कॉलोनी में 1, अर्जुनगंज में 1 ,हजरतगंज में 3, सरोजनी नायडू में 1 , फैजाबाद रोड में 1, सहादतगंज में 1 , आलमबाग में 3 ,ताल कटोरा में 3 , ठाकुरगंज में 2 ,चिनहट में 1 , हसनगंज में 2 , वजीरगंज में 2, हुसैनगंज में 1, जानकीपुरम में 6, मड़ियांव में 2, राजाजीपुरम में 4.
बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सभी को संदिग्ध मानते हुए सैंपल लिए गया था. रिपोर्ट आने के बाद इनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी का इलाज लखनऊ के लेवल 1 कोविड- 19 अस्पताल में चल रहा है. वहीं संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हुए लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की जा रही है, जिससे कि संपर्क में आए हुए लोगों की जांच कराई जा सके.