लखनऊ : राजधानी लखनऊ में मंगलवार को 112 नए कोरोनावायरस संक्रमित मरीज पाए गए हैं वहीं 119 मरीज ठीक हुए हैं. सबसे ज्यादा मरीज गोमती नगर क्षेत्र में मिले हैं. गोमती नगर में 23, इंदिरा नगर में 22, महानगर में 14, जानकीपुरम में 12, आलमबाग में 11, आशियाना में 10, हजरतगंज में 10, गुडंबा में 10 नए संक्रमित मरीज पाए गए. राजधानी लखनऊ में कोरोनावायरस से बलरामपुर निवासी एक व्यक्ति की मौत हुई है.
राजधानी लखनऊ में मिले 112 नए कोरोना मरीज, 119 हुए ठीक - 119 मरीज हुए ठीक
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को 112 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं वहीं 119 मरीज ठीक हुए हैं. सबसे ज्यादा मरीज गोमती नगर क्षेत्र में मिले हैं. दूसरी तरफ 8 दिसंबर के बाद राजधानी लखनऊ पहुंचे 138 ब्रिटेन के नागरिकों में से 117 की जांच कराई जा चुकी है.
राजधानी में मिले 112 नए कोरोना मरीज
ब्रिटेन से आए 117 यात्रियों की कराई गई जांच
8 दिसंबर के बाद राजधानी लखनऊ पहुंचे 138 ब्रिटेन नागरिकों में से 117 की जांच कराई जा चुकी है. जिनमें से 114 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 3 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है, वहीं 21 यात्री राजधानी लखनऊ से बाहर हैं, लिहाजा वर्तमान में यह यात्री जिन जिलों में हैं वहां पर इनकी जांच कराई जा रही है.
यूपी का रिकवरी रेट 96 प्रतिशत
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश में 1121 कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1369 लोग कोविड-19 संक्रमण से ठीक हुए. वर्तमान में 14344 एक्टिव केस हैं, वहीं अगर रिकवरी रेट की बात करें तो उत्तर प्रदेश में रिकवरी रेट 96% हो गया है.
प्रयागराज, वाराणसी व लखनऊ में कोविड-19 मामले सबसे ज्यादा
उत्तर प्रदेश में लगातार कोविड-19 संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन कुछ जिले हैं जहां पर औसतन कोविड-19 के मामले अधिक हैं. राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी में कोविड-19 संक्रमण के अधिक मामले देखने को मिल रहे हैं. यहां पर औसतन 200 मामले सामने आ रहे हैं.
केजीएमयू में होगी स्ट्रेन टू की जांच
प्रमुख सचिव ने बताया कि ब्रिटेन से वापस आने वाले यात्रियों के बाद उनके अंदर कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल को दिल्ली भेजा जा रहा है. लेकिन जल्द ही स्ट्रेन टू की जांच राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में शुरू की जाएगी. स्ट्रेन टू की जांच के लिए मशीन मौजूद है कुछ संसाधनों की आवश्यकता है जिसको पूरा कर जल्द ही जांच केजीएमयू में शुरू होगी.