लखनऊः विश्व भर में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. यह दिन पूरी तरह से महिलाओं को ही समर्पित किया गया है. समाज में आज महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं. महिलाएं स्वयं को सशक्त और सुरक्षित महसूस कर सकें, इसके लिए यूपी सरकार भी अच्छी पहल कर रही है. महिलाओं की सुरक्षा और सहायता के लिए सरकार ने हेल्पलाइन 112 स्थापित की है. अब यह हेल्पलाइन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है. हेल्पलाइन में कार्यरत महिला कर्मचारी महिलाओं को सुरक्षित और सशक्त होने के साथ ही खुद के करीब होने का भी अहसास करा रही हैं.
500 से ज्यादा महिलाएं हैं कार्यरत
महिलाओं की समस्याओं से जुड़ी लाखों शिकायतें इस हेल्पलाइन पर दर्ज हो रही हैं. इनमें से अधिकतर शिकायतों का त्वरित निस्तारण भी किया जाता है. 500 से ज्यादा महिलाएं 24 घंटे में तीन शिफ्ट में, यहां पर तैनात रहकर हर एक कॉल पिक करके सहायता मुहैया कराती हैं. महिलाओं से जुड़े मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश में जहां भी इस तरह की घटना होती हैं, वहां पर बाकायदा संबंधित क्षेत्र की पुलिस को सहायता के लिए निर्देशित किया जाता है और मौके पर पुलिस मदद के लिए पहुंचती है. इतना ही नहीं, शिकायतकर्ता से लगातार महिला संवाद अधिकारी और 112 में तैनात महिला पुलिस कर्मी संपर्क में रहती हैं. रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक अगर किसी वर्किंग वुमेन को साधन नहीं मिलता है, तो इसकी भी व्यवस्था हेल्पलाइन नंबर पर उपलब्ध है. महिला के फोन करते ही तत्काल उस क्षेत्र में पीआरवी से संपर्क स्थापित किया जाता है और साधन से उसके गंतव्य तक पहुंचाया जाता है.