उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में कोरोना के 1117 नए मामले आए सामने, 9 की मौत - new cases of coronavirus

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के 1117 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 9 व्यक्तियों की मौत भी हो गई है.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : Sep 13, 2020, 3:16 AM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पिछले कुछ महीनों से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदेश के सबसे ज्यादा मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. शनिवार को संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा एक बार फिर हजार पार कर गया है. 24 घंटों में लखनऊ में 1117 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके अलावा 9 व्यक्तियों की मौत भी हो गई है.

राजधानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट में लखनऊ में कोरोना के नए मामले काफी अधिक पाए गए हैं. 24 घंटों में लखनऊ में 1117 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके अलावा अब तक कुल 25909 लोग होम आइसोलेशन में रहे हैं. इनमें से 18650 व्यक्तियों ने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी कर ली है, जबकि 7259 लोग अभी भी संक्रमित हैं और होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं. इन सब के साथ-साथ शनिवार को 837 मरीजों को कोरोना वायरस से स्वस्थ कर अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है.

राजधानी में आज 6651 व्यक्तियों के सैंपल सर्विलांस और कांटैक्ट ट्रेसिंग के माध्यम से लिए गए हैं और जांच के लिए भेजे गए हैं. इंदिरा नगर में 52, आशियाना में 37, आलमबाग में 39, ठाकुरगंज में 27, तालकटोरा में 32, हसनगंज में 25, गोमती नगर में 65, हजरतगंज में 35, मड़ियांव में 39, रायबरेली रोड पर 54, अलीगंज में 32, जानकीपुरम में 42, महानगर में 38, कैंट में 33, चौक में 48, चिनहट में 35, पारा में 23, नाका में 16, विकासनगर में 19, गुडंबा में 11, बाजार खाला में 17, मोहनलालगंज में 12, सरोजिनी नगर में 15, गोसाईगंज में 10, सुशांत गोल्फ सिटी में 11, फैजाबाद रोड में 20 और गोमती नगर विस्तार में 18 व्यक्तियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.

राजधानी में शनिवार को लखनऊ के विभिन्न इलाकों में कोरोना वायरस व्यक्तियों की संक्रमण की वजह से मृत्यु हो गई है. इनमें लखनऊ के 6 व्यक्ति शामिल थे. वहीं सीतापुर, हरदोई और देवरिया के एक-एक मरीज भर्ती थे.

इसे भी पढ़ें-कानपुर: राजकीय बालिका गृह से गई एक किशोरी इटावा में मिली

ABOUT THE AUTHOR

...view details