लखनऊ. उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के निर्देश पर विद्युत उपभोक्ताओं की विभिन्न शिकायतों व समस्याओं के निराकरण के लिए सोमवार को प्रत्येक डिस्काम के जिला एवं सर्किल स्तर पर संभव पोर्टल की व्यवस्था के मुताबिक जनसुनवाई की गई. इसमें उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया. इस दौरान उपभोक्ताओं की बिलिंग, मीटर खराब, विद्युत आपूर्ति, लो बोल्टेज, ज्यादा बिल आने और कनेक्शन से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की गई.
मध्यांचल डिस्काम के अन्तर्गत जनसुनवाई में बिलिंग संबंधी 658 शिकायतें आईं, जिसमें से 355 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. इसी प्रकार विद्युत आपूर्ति की 445 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन्हें निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का जड़ से निस्तारण करने के लिए संभव पोर्टल की व्यवस्था की गई है, अब प्रत्येक समस्या का गहन विश्लेषण कर समाधान किया जाएगा, जिससे कि भविष्य में उसी प्रकार की समस्या अन्य उपभोक्ताओं को न हो.
उन्होंने कहा कि संभव पोर्टल की व्यवस्था अनुसार प्रत्येक सोमवार को जिला स्तर पर अधिसाशी अभियन्ता सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और सर्किल स्तर पर अधीक्षण अभियन्ता दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक जनसुनवाई कर रहे हैं. प्रत्येक डिस्काम के सभी मुख्य अभियन्ता, निदेशक एवं प्रबंध निदेशक को जनसुनवाई कार्यक्रम का मौके पर जाकर निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि इस संवेदनशील कार्य को बेहतर ढंग से किया जा सके.
पढ़ेंः अपनी जेब भरकर कर्मचारियों को फंसा रहे बिजली विभाग के इंजीनियर!