उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP MLC ELECTION: 11 सीटों पर हुआ 55.47 प्रतिशत मतदान, 3 को आएंगे परिणाम - लखनऊ समाचार

यूपी विधान परिषद की 11 सीटों पर आज मतदान हुआ. इन सीटों पर प्रदेश भर में कुल मतदान 55.47 प्रतिशत हुआ. इन चुनावों के मद्देनजर बनाए गए मतदेय स्थलों पर सुरक्षा को लेकर खास व्यवस्था की गई थी. छुटपुट गड़बड़ियों के बीच पूरे प्रदेश में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुई.

यूपी विधान परिषद चुनाव.
यूपी विधान परिषद चुनाव.

By

Published : Dec 1, 2020, 7:57 PM IST

लखनऊ: विधान परिषद खंड स्नातक और खंड शिक्षक की 11 सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है. उत्तर प्रदेश विधान परिषद की शिक्षक व स्नातक क्षेत्र की 11 सीटों पर हुए इस चुनाव में कुल मतदान 55.47 प्रतिशत रहा. निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने शाम पांच बजे तक सभी सीटों पर कुल हुए मतदान की जानकारी दी है. इस पूरे चुनाव की खास बात यह रही कि यूपी की राजधानी होने के बावजूद लखनऊ में शिक्षक व स्नातक क्षेत्र के चुनाव में मतदान प्रतिशत सबसे कम रहा. लखनऊ स्नातक क्षेत्र में 36.74 फीसदी वहीं लखनऊ शिक्षक क्षेत्र में 58.99 फीसदी रहा है जबकि सर्वाधिक मतदान गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक क्षेत्र में रहा, जो 73.94 फीसद है.

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी सूची.

राजधानी में 1,46,000 मतदाताओं के लिए बनाए गए थे 34 मतदान केंद्र
रा राजधानी लखनऊ के 1,46,000 मतदाताओं के लिए 34 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रक्रिया को पूरा किया गया.

कहां हुआ कितने प्रतिशत मतदान

एमएलसी चुनाव में आज सुबह 8:00 बजे से शुरू मतदान देर शाम 5:00 बजे तक चला. आयोग ने शाम को सभी जगहों का मतदान प्रतिशत जारी किया है, जिसके अनुसार आगरा स्नातक क्षेत्र में 41.56, इलाहाबाद झांसी स्नातक क्षेत्र में 41.10, लखनऊ स्नातक क्षेत्र में 36.74 फीसदी, मेरठ स्नातक क्षेत्र में 42.86 फीसदी, वाराणसी स्नातक क्षेत्र में 39.33 फीसदी मतदान हुआ है. इसी तरह आगरा शिक्षक क्षेत्र में 70.78 फीसदी, बरेली मुरादाबाद शिक्षक क्षेत्र में 73.48 फीसदी, गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक क्षेत्र में 73.94 फीसदी, लखनऊ शिक्षक क्षेत्र में 58.99 फीसदी, मेरठ शिक्षक क्षेत्र में 62.60 फीसदी और वाराणसी शिक्षक क्षेत्र में 68. 83 फीसदी मतदान हुआ है.

दो दिन बाद आएगा परिणाम
11 सीटों पर हुए एमएलसी चुनाव का परिणाम 3 दिसम्बर को आएगा. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी और उसी दिन दोपहर बाद तक चुनाव परिणाम घोषित हो जाएंगे. इस चुनाव में सभी सीटों पर 199 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

लखनऊ में 10 बजे के बाद मतदान में आई तेजी
राजधानी लखनऊ के 34 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ था. शुरुआती 2 घंटे में काफी कम संख्या में लोग मतदान करने के लिए पहुंचे. जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआती 2 घंटे में काफी कम मतदान हुआ. हालांकि सुबह 10 बजे के बाद मतदान में तेजी आई और लोग घर से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंचे. शाम 5 बजे तक मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को वोट डालने का मौका मिला.

खंड स्नातक की 5 सीटों पर हुआ मतदान
उत्तर प्रदेश खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की 5 सीटें लखनऊ, आगरा, मेरठ, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी में मतदान हुआ. खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में 12,69,817 मतदाता थे, जिनके लिए 1,808 मतदेय स्थल बनाए गए थे.
खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की 6 सीटों पर हो रहा मतदान
खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की लखनऊ, आगरा, मेरठ, वाराणसी, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, फैजाबाद 6 सीटों के लिए मतदान हुआ. खंड शिक्षक निर्वाचन के लिए कुल 2,06,335 वोटर हैं, जिनके लिए 813 मतदेय स्थल बनाए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details