उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में ट्रक लूटने वाले 11 लुटेरे गिरफ्तार - robbers arrested in lucknow

लखनऊ पुलिस ने दुबग्गा चौराहे पर ट्रक से हुई लूट मामले का खुलासा करते हुए 11 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. लुटेरों के पास से चोरी किया हुआ तेल बरामद किया है. आरोपियों ने चालक और क्लीनर को नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया था और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया था.

लखनऊ पुलिस
लखनऊ पुलिस

By

Published : Mar 10, 2021, 8:53 AM IST

लखनऊ:राजधानी की काकोरी पुलिस और डीसीपी साउथ की सर्विलांस की संयुक्त टीम ने 6 जनवरी को दुबग्गा चौराहे पर ट्रक से हुई लूट मामले का खुलासा करते हुए 11 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. लुटेरों के पास से चोरी किया हुआ तेल बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख 10 हजार रुपये के करीब है. इस मामले में बताया गया है कि लूट का माल एक बड़ा व्यापारी खरीदता था और अपने गोडाउन से लोगों को सप्लाई किया करता था.

6 जनवरी को फरीदपुर खंडेलवाल से आयल फैक्ट्री से 200 कुंतल तेल लेकर लखनऊ आ रहे थे. इसी दौरान शाहजहांपुर हरदोई रोड किनारे ट्रक का टायर पंचर हो गया था. इसी दौरान 4 लोग मदद करने के बहाने ट्रक में सवार हो गए थे. चारो लोगों ने नशीला पदार्थ सुंघा कर ट्रक चालक और क्लीनर को बेहोश कर दिया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया था. इसके बाद ही रास्ते में उन लोगों के द्वारा ट्रक का सारा तेल बेच दिया. साथ ही ट्रक चालक फिरोज और क्लीनर आमिर को दुबग्गा के पास फेंक कर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश कर दी थी.

डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक को लूटने वाले बदमाश किसी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं और सभी लोग काकोरी जंगल मे इकट्ठा हुए हैं. इस सूचना पर पुलिस ने मुखबिर की बताई हुई जगह पर घेराबंदी करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान सरगना मोहम्मद सोना उर्फ आशिक उर्फ नंगा, आदेश, किशोर, अमरेश पासी, ओम प्रकाश मौर्या, अभिषेक यादव, संदीप सिंह उर्फ मोनू, राज कपूर, अनिल सिंह, रवि साहू और अंकित साहू के रूप में हुई है. उन्होंने बताया है कि सभी को रिमांड पर लिया जाएगा, जिसके बाद इनसे आगे की पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details