उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Rajya Sabha Elections:यूपी में 11 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए, 8 बीजेपी, 2 सपा, 1 निर्दलीय शामिल - up Rajya Sabha candidates

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए 11 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. नामांकन वापसी की समय सीमा खत्म होने के बाद विधानसभा सचिवालय की तरफ से सभी 11 प्रत्याशियों को निर्वाचित सर्टिफिकेट सौंपा गया. इनमें बीजेपी के लक्ष्मीकांत वाजपेयी सहित समाजवादी पार्टी के समर्थन से चुने जाने वाले निर्दलीय प्रत्याशी कपिल सिब्बल और रालोद के जयंत चौधरी शामिल हैं.

राज्यसभा चुनाव.
राज्यसभा चुनाव.

By

Published : Jun 3, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Jun 3, 2022, 5:33 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए 11 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. 11 सीटों पर निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान चुनाव की स्थिति न बनने के बाद सभी 11 उम्मीदवारों को निर्विरोध घोषित कर दिया गया है. यूपी से राज्यसभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिसमें एक निर्दलीय उम्मीदवार फलाहारी मौनी बाबा का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया था. इसके बाद शुक्रवार को विधानसभा सचिवालय की तरफ से सभी 11 प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया और निर्वाचित सर्टिफिकेट भी वितरित कर दिए गए. विधानसभा के विशेष सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे द्वारा नाम वापसी की समय-सीमा समाप्त होने के बाद सभी 11 प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित किए जाने की घोषणा की.

इसे पढ़ें-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे अपने गांव परौंख, पीएम मोदी और सीएम योगी भी हैं मौजूद


निर्वाचन अधिकारी दुबे ने बताया कि 3 जून को अपराह्न 03:00 बजे नाम वापसी की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद सभी 11 प्रत्याशियों को राज्य सभा के सदस्य के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सुरेन्द्र कुमार नागर, डॉ. के लक्ष्मण मिथलेश कुमार, बाबू राम निषाद, डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, दर्शना सिंह एवं संगीता यादव निर्विरोध निर्वाचित की गई. इसके साथ ही निर्दलीय कपिल सिब्बल, रालोद से जयंत चौधरी व समाजवादी पार्टी से जावेद अली खान राज्य सभा सदस्य के लिए निर्वाचित किए गए हैं. निर्वाचन अधिकारी ने ने बताया कि राज्य सभा सदस्य के लिए निर्वाचित किए गए प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र सौंप दिए गए हैं.

Last Updated : Jun 3, 2022, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details