लखनऊ: कोरोना वायरस धीरे-धीरे भारत में भी अपने पैर पसार रहा है. राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने सूचना दी कि महाराष्ट्र से आए जमातियों के सामान कुछ लोग उतार रहे हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महाराष्ट्र से आए 2 लोगों सहित 9 मजदूरों को स्कैनिंग के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है.
लखनऊ: महाराष्ट्र से आए 2 लोगों सहित 11 लोगों को किया गया क्वारंटाइन
राजधानी के चिनहट थाना अंतर्गत महाराष्ट्र से आए दो लोगों सहित 11 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि यह लोग बाहर से आए हैं.
लोकबंधु अस्पताल में किया गया क्वारंटाइन.
चिनहट थाना अंतर्गत स्थानीय मजदूरों द्वारा महाराष्ट्र के ट्रक से सामान उतारता देख स्थानीय निवासियों को शक हुआ कि यह लोग जमात के लोग हैं और महाराष्ट्र से भागकर यहां आए हैं. इसकी सूचना चिनहट थाना प्रभारी को हुई तो थाना प्रभारी ने एहतियात के तौर पर 11 लोगों को क्वारंटाइन के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है.
इन 11 लोगों को राजधानी के कृष्णा नगर क्षेत्र में स्थित लोक बंधु हॉस्पिटल में क्वारंटाइन किया गया है.