उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना अपडेट: 727 लोगों में कोरोना की पुष्टि, 11 की मौत - कोविड-19

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे प्रदेश में 727 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इस वायरस से प्रदेश के 44 जिले प्रभावित भी हो चुके हैं.

covid-19
यूपी में कोरोना से 11 लोगों की मौत

By

Published : Apr 15, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 8:43 PM IST

लखनऊ: प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अभी तक 44 जिलों से कुल 727 संक्रमित मामले सामने आए हैं. इसमे से पीलीभीत जिले में दो मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 55 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

प्रदेश में अबतक 10661 टेस्ट हुए हैं. हर दिन दो हजार टेस्ट हो रहे हैं. कल भी 2233 सैंपल लिए गए हैं.

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि 50 से ज्यादा जिन जिलों में मरीज हैं, उनसे ज्यादा से ज्यादा सैंपल मंगवाए जा रहे हैं. जो केस आए हैं उनमें 0 से 20 साल की आयु वाले 17 फीसद, 21 से 40 में 46.5 फीसद, 41 से 60 में 26 फीसद और 60 से ऊपर वाले मात्र 10 फीसद मरीज सामने आए हैं. इसलिए जरूरी है कि बुजुर्गों का ध्यान रखें. बार बार साबुन से हाथ धोना, एक से दो मीटर की दूरी बनाकर रखें, चेहरे को ढकें. प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये आयुष मंत्रालय द्वारा जारी चीजों को ग्रहण करें.

सिगरेट पीने वालों को संक्रमण होने का खतरा ज्यादा है. ओंठ, मुह से संक्रमण फैलता है. इमरजेंसी सेवाएं सभी जगहों पर शुरू होंगी. 40 जिलों की ट्रेनिंग 14 को की गई थी. 35 जिलों की ट्रेनिंग आज की जा रही है.

आज से पूल टेस्टिंग शुरू हो जाएगी. केजीएमयू पूल टेस्टिंग करेगा. एक साथ पांच मरीजों के सैंपल की टेस्टिंग हो सकेगी.

इसे भी पढ़ें:-कोरोना अपडेट: यूपी में अब तक 11 लोगों की मौत, 727 कोरोना पॉजिटिव मामले

डेथ की ऑडिट होगी. कमेटी गठित की जाएगी. प्रदेश में होने वाली सभी मौतों को इसमे शामिल किया जाएगा. कमेटी बताएगी कि इनके इलाज में क्या कमी रह गयी. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर योगी सरकार ने यह फैसला लिया है.
अमित मोहन प्रसाद,प्रमुख सचिव स्वास्थ्य

Last Updated : Apr 15, 2020, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details