लखनऊ: कोरोना का कहर तेजी से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शनिवार को राजधानी लखनऊ में कोरोना से संक्रमित 11 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा 599 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बता दें कि कोरोना से मरने वाले सभी मरीज लखनऊ के निवासी थे.
लखनऊ: एक ही दिन में मिले 599 कोरोना पॉजिटिव, 11 मरीजों की मौत - 599 corona patient found in lucknow
यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है. शनिवार को लखनऊ में एक साथ 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई, जबकि 599 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
लखनऊ में कुल कोरोना के सक्रिय मामले का आंकड़ा 8409 पहुंच गया है, जबकि अब तक 41570 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. बीते 24 घंटे में 11 लोगों की मौत लखनऊ में हुई है. सभी राजधानी लखनऊ के अलग-अलग कोरोना अस्पताल में भर्ती किए गए थे. बीते दिनों इनको संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना सैंपल टेस्ट किया गया था. इसके बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इनका इलाज कोरोना अस्पताल में चल रहा था. शनिवार को केजीएमयू की तरफ से इनकी मौत की पुष्टि की गई है. वहीं लखनऊ में कोरोना के 599 नए मरीज भी पाए गए हैं. सभी को क्वारंटाइन किया जा रहा है.
इसी के साथ लखनऊ में संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 664 हो चुका है. सभी 11 मरीजों की मृत्यु के बाद परिजनों को गाइडलाइंस के बारे में जागरूक करते हुए शव को सौंपा जा रहा है. कोविड-19 गाइडलाइंस के तहत ही सभी क्रियाएं करने के लिए कहा गया है. साथ ही वे सभी परिजन, जो लोग मृत व्यक्ति के सम्पर्क में आये हैं, उनके सैंपल लेने की व्यवस्था की जा रही है.