उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 15 IPS ट्रांसफर : अयोध्या, बलिया समेत चार जिलों के कप्तान बदले, DIG रैंक के अफसर भी इधर-उधर - यूपी सरकार का तबादला आदेश

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तबादला एक्सप्रेस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. आबकारी विभाग में तबादलों के बाद आईपीएस की ट्रांसफर किए हैं. साथ ही कई आईपीएस के कार्यक्षेत्रों में बदलाव भी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 23, 2023, 10:43 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 2:14 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार को 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए अयोध्या व बलिया समेत चार जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए हैं. इसके अलावा चार डीआईजी रैंक के अधिकारियों के भी कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. बता दें, इसके पहले शासन ने शुक्रवार को ही आबकारी विभाग में भी तबादले किए हैं. शासन के सूत्रों के अनुसार अभी कई विभागों में तबादले किए जाने हैं.

तबादला आदेश.


प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार को सात एसपी व एसएसपी और चार डीआईजी रैंक के अधिकारियों का तबादला किया है. जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें बलिया एसपी राजकरन नय्यर को अयोध्या का एसएसपी बनाया गया है. वेटिंग में चल रहे आईपीएस आशीष श्रीवास्तव को डीसीपी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट बनाया है. गाजियाबाद डीसीपी रवि कुमार को डीसीपी आगरा, एसपी फतेहगढ़ अशोक कुमार मीना को एसपी शाहजहांपुर, वेटिंग चल रहे शुभम पटेल को डीसीपी गाजियाबाद, डीसीपी आगरा विकास कुमार को एसपी फतेहगढ़ और एसपी शाहजहांपुर एस आनंद को एसपी बलिया की जिम्मेदारी दी गई.

तबादला आदेश.


इसके अलावा चार डीआईजी रैंक के आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए है. इनमें डीआईजी मुरादाबाद रेंज शलभ माथुर को डीआईजी अलीगढ़ रेंज का दायित्व दिया गया है. अपर पुलिस आयुक्त नोएडा भारती सिंह को अपर पुलिस आयुक्त गाजियाबाद, डीआईजी अलीगढ़ रेंज आनंद राव कुलकर्णी को अपर पुलिस आयुक्त नोएडा और एसएसपी/डीआईजी अयोध्या मुनिराज जी को डीआईजी मुरादाबाद रेंज का प्रभार दिया गया है.

जारी लिस्ट

वहीं सरकार ने वेटिंग में चल रहे आशीष गुप्ता को डीजी रूल्स एंड मैन्युअल बनाया है, इससे पहले इसका अतिरिक्त चार्ज तनुजा श्रीवास्तव के पास था. एडीजी यूपी पुलिस भर्ती एवम प्रोन्नति बोर्ड पद्मजा चौहान को एडीजी यूपी अग्निशमन एवम अपातकाल सेवाएं मुख्यालय बनाया है, वहीं डीआईजी पीटीएस उन्नाव राजीव मल्होत्रा को डीआईजी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसज बनाया गया है

यह भी पढ़ें

Last Updated : Jun 24, 2023, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details