उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 11 IPS अधिकारियों के तबादले, 5 जिलों के पुलिस कप्तान बदले - यूपी में 11 IPS

ो

By

Published : Nov 11, 2022, 10:08 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 10:50 PM IST

22:02 November 11

तबादलों की सूची जारी

लखनऊ :योगी सरकार ने उत्तराखंड में यूपी पुलिस की भद्द पिटवाने वाले मुरादाबाद एसएसपी हेमंत कुटियाल को हटा दिया है. इसके साथ ही सरकार ने 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए 5 जिलों के पुलिस कप्तानों को बदला है. जिसमें उन्नाव, बाराबंकी, कौशांबी, मुरादाबाद व गाजीपुर शामिल हैं.

योगी सरकार ने शुक्रवार देर शाम यूपी के 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. जिसमें कौशांबी एसपी हेमराज मीणा को एसएसपी मुरादाबाद बनाया गया है. एसपी बाराबंकी अनुराग वत्स को केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त करते हुए एसपी अभिसूचना मुख्यालय दिनेश कुमार सिंह को बाराबंकी एसपी बनाया गया है. एसपी रेलवे प्रयागराज सिद्धार्थ शंकर मीणा उन्नाव के नये एसपी बनाए गए हैं.


एसपी गाजीपुर बोत्रे रोहन को हटाकर वेटिंग में रखा गया है, उनके स्थान पर एसपी विजिलेंस ओमवीर सिंह को एसपी गाजीपुर बनाया गया है. कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात आईपीएस बृजेश श्रीवास्तव को एसपी कौशांबी बनाया गया है. वेटिंग में चल रहे निखिल पाठक को एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ बनाया गया है. एसपी LIU ब्रजेश सिंह को एसपी कानून व्यवस्था बनाया गया है. उन्नाव से हटे दिनेश त्रिपाठी को वेटिंग में रखा गया है.

यह भी पढ़ें : होटल लेवाना अग्निकांड, तीन अभियुक्तों की जमानत याचिका पर राज्य सरकार से जवाब तलब

Last Updated : Nov 11, 2022, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details