लखनऊ: योगी सरकार ने 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए है. 6 जिलों के कप्तान बदले गए है. औरैया, मेरठ, बरेली और शामली के पुलिस कप्तान बदले गए. साथ ही देर रात शासन ने 59 पीसीएस अधिकारियों को भी नई तैनाती दे दी है. सभी को तत्काल प्रभाव से अपनी नई पोस्टिंग सोमवार से ज्वाइन करनी होगी. इससे पहले शासन ने ट्रेनिंग पर चल रहे 52 पीसीएस अधिकारियों को शुक्रवार की दोपहर एसडीएम पद पर अलग-अलग जिलों में तैनाती दी थी. जबकि शनिवार सुबह ही 21 आईपीएस अधिकारियों के तबादले थे.
बता दें कि प्रीतिंदर सिंह डीआईजी जेल मुख्यालय लखनऊ बनाए गए है. सुधीर कुमार सिंह डीआईजी सहारनपुर रेंज बने. मेरठ एसएसपी प्रभाकर चौधरी एसएसपी आगरा बने. रोहित सिंह सजवान एसएसपी मेरठ बने. साइडलाइन चल रहे सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज एसएसपी बरेली बनाये गए है. अभिषेक एसपी शामली बने है.