आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 सौ से ज्यादा पद खाली, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
राजधानी लखनऊ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लगभग 11 सौ पद खाली पड़े हैं. इन पदों पर अब ऑनलाइ माध्यम से भर्ती की जा रही है. इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं.
लखनऊ:राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका के करीब 11 सौ पद खाली पड़े हुए हैं. इन पर नियुक्ति के लिए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ से प्रक्रिया शुरू की गई है. इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. वह www.balvikasup.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग ने साफ किया है कि कोई ऑफलाइन आवेदन नहीं लिया जाएगा. इसके माध्यम से लखनऊ के अलीगंज, आलमनगर, बीकेटी, माल, काकोरी, चिनहट, सरोजिनी नगर, गोसाईगंज, मोहनलालगंज और मलिहाबाद के क्षेत्रों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियुक्तियां की जाएंगी. यह नियुक्तियां बाल विकास परियोजना के अंतर्गत की जा रही हैं.
जानिए खाली पदों की स्थिति
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता- 486
मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता- 18
आंगनबाड़ी सहायिका- 626
यह है न्यूनतम योग्यता
- इन पदों पर सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं.
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल और सहायकों के लिए न्यूनतम कक्षा 5 उत्तीर्ण का मानक रखा गया है.
- नियुक्ति में गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के सदस्यों को वरीयता दी जाएगी.
- यह अनिवार्य होगा कि आवेदक ग्रामीण क्षेत्रों में उसी ग्राम सभा एवं शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड का निवासी हो.
- गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं के उपलब्ध न होने की दशा में गरीबी रेखा के ऊपर जीवन यापन करने वाली महिलाओं के चयन पर विचार किया जाएगा.
- आवेदक की आयु 1 जनवरी 2021 को 21 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक न हो. आंगनबाड़ी सहायता से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर चयन के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष होगी.
- आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई निर्धारित की गई है.