उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: नगर निगम कार्यालय में भी कोरोना की दस्तक, 11 कर्मचारी संक्रमित - लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया

लखनऊ नगर निगम के कार्यालय में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. यहां के 11 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. सभी को एरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

lucknow municipal corporation
लखनऊ नगर निगम के 11 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : Jul 15, 2020, 10:52 PM IST

लखनऊ: चिकित्सालय और तमाम सरकारी व गैर सरकारी ऑफिस को संक्रमण की चपेट में लेते हुए अब कोरोना वायरस नगर निगम कार्यालय में भी पहुंच गया है. नगर निगम कार्यालय के दो अफसरों समेत 11 कर्मचारियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद 48 घंटों के लिए नगर निगम कार्यालय को बंद कर दिया गया है.

नगर निगम के दो अफसरों समेत 11 कर्मचारियों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. संक्रमित हुए व्यक्तियों में नगर आयुक्त के पीए, स्टेनो, वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी और अपर नगर आयुक्त भी शामिल हैं. इसके अलावा नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. इसके बाद नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने कर्मचारियों की डयूटी निर्धारित करने के लिए एक रोस्टर जारी कर दिया है. इस रोस्टर में 1 दिन में सिर्फ 50% कर्मचारियों को ही ड्यूटी पर लगाया गया है. अन्य 50% कर्मचारियों को अगले दिन ड्यूटी पर लगाया गया है.

जानकारी के अनुसार, संक्रमित मिले दोनों ही अधिकारियों के पास नगर निगम के ज्यादातर अफसरों और कर्मचारियों का आना-जाना लगा रहता था. इन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने रेंडम सेंपलिंग में अपनी कोरोना की जांच करवाई थी. इन सभी में कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे थे.

खास बात यह है कि नगर आयुक्त के अपने कैंप कार्यालय के भी तीन कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं, जो रोजाना नगर आयुक्त के आस-पास ही रहते थे. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि जब नगर आयुक्त के स्टेनो के जांच की रिपोर्ट आई तब मुख्य कर निर्धारण अधिकारी और अन्य स्टाफ साथ में बैठकर दफ्तर में काम कर रहे थे. तकरीबन 4:15 बजे संक्रमित मिले अधिकारियों और कर्मचारियों को अस्पताल ले जाने की कवायद शुरू हुई.

नगर निगम कार्यालय में इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों के पॉजिटिव आने के बाद आम लोगों के लिए नगर निगम के अंदर आने की मनाही हो गई और अन्य कर्मचारी भी अपने घर चले गए. नगर निगम के सभी कर्मचारियों को एरा मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है और इनके संपर्क में आए अन्य 50 लोगों का भी सैंपल लिया गया है.

ये भी पढ़ें:लखनऊ नगर निगम ने 38 हेक्टेयर जमीन भू-माफियाओं से कराई कब्जा मुक्त

लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने भी कोविड-19 पॉजिटिव आए कर्मचारियों से फोन पर बातचीत कर उनका हालचाल लिया है और हर तरह की सहायता करने का आश्वासन भी दिया है. इसके अलावा उन्होंने नगर निगम कार्यालय को 48 घंटे तक बंद रखने का निर्देश दिया है और यह भी कहा है कि अति आवश्यक काम होने पर ही जनता कार्यालय के अंदर प्रवेश के अनुमति ले, अन्यथा कुछ दिनों तक कार्यालय न आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details