लखनऊ: यूपी शासन की तरफ से राज्य सड़क निधि से विभिन्न जिलों के 66 मार्गों के चालू निर्माण कार्यों के लिए 11 करोड़ 44 लाख 51 हजार की धनराशि जारी की गई है. इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश लोक निर्माण द्वारा जारी किया गया है.
राज्य सड़क निधि से 66 मार्गों के चालू कार्य के लिए 11 करोड़ 44 लाख रुपये जारी - उत्तर प्रदेश शासन
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क निधि से विभिन्न जिलों के 66 मार्गों के चालू निर्माण कार्यों के लिए 11 करोड़ 44 लाख 51 हजार की धनराशि जारी की गई है. निर्देश दिया गया है कि आवंटित धनराशि का उपभोग 31 मार्च 2021 तक कर लिया जाए.
इन जिलों के निर्माण कार्य
इन 66 कार्यों में बदायूं में 07, अम्बेडकर नगर में 06, औरेया में 05, गोरखपुर, सन्तकबीरनगर, बरेली व देवरिया में 04-04, बलिया व लखनऊ में 03-03, हमीरपुर, मैनपुरी, प्रयागराज, बस्ती, मेरठ, वाराणसी, सिद्धार्थनगर व मुरादाबाद में 02-02 और गाजीपुर, बिजनौर, अलीगढ़, रामपुर, बहराइच, गोण्डा, अयोध्या, कौशाम्बी, सीतापुर व झांसी में 01-01 कार्य सम्मिलित हैं. जारी शासनादेश में प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि आवंटित धनराशि का उपभोग 31 मार्च 2021 तक कर लिया जाए. साथ ही उपोगिता प्रमाण-पत्र शासन को 30 अप्रैल 2021 तक उपलब्ध करा दिया जाए.
निर्माण कार्य की गुणवत्ता का हो विशेष खयाल
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा कार्य ससमय पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.