यूपी में 1621 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 25 लोगों की हो चुकी है मौत - lucknow news
लखनऊ के पीजीआई में कोरोना वायरस सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. शुक्रवार को पीजीआई में करीब 491 सैंपल आए जिसमें 11 लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इन सभी मरीजों के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेशर में अब कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 1621 हो गई है.
लखनऊ:पीजीआई में बीते दिनों कोरोना वायरस सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. इसके बाद से रोजाना 100 से अधिक सैंपल पीजीआई में आ रहे हैं. शुक्रवार को पीजीआई में करीब 491 सैंपल आए, जिसमें 11 लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
यह सभी केस अलग-अलग जिलों से हैं. यह सभी बीते दिनों अपने अपने जिलों मे क्वारेंटाइन करके रखे गए थे. जिसके बाद इन सभी में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद एसजीपीजीआई में सैंपल भेजे गए. शुक्रवार को पीजीआई के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने इन सभी लोगों में से 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पॉजिटिव मरीजों मे चार संभल से, दो अमरोहा से, दो मुरादाबाद से, तीन रामपुर से हैं. इस प्रकार कुल 11 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इन सभी मरीजों के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेशर में अब कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 1621 हो गई है.
प्रदेशभर में क्वारेंटाइन किए गए मरीजों की संख्या 11,936 है. इसके साथ 1499 मरीजों को आइसोलेशन पर प्रदेशभर में भर्ती किया गया है. वहीं 226 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज अब तक सही भी किए जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है.