लखनऊ: यूपी के अन्य जिलों की तुलना में राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर अब भी पहले की ही तरह नजर आ रहा है. गुरुवार को लखनऊ में एक साथ 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. इसी के साथ राजधानी में अब कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 905 हो गई है. लखनऊ में कोरोना से होने वाले मौतों का आंकड़ा कम न होना, स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
कोविड-19 मामले में टॉप पर लखनऊ
उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना वायरस का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है, लेकिन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोविड का आंकड़ा उम्मीद के मुताबिक कम नहीं हो रहा है. गुरुवार को भी लखनऊ में सबसे अधिक 221 कोरोना मरीज मिले हैं. लखनऊ के बाद मेरठ, गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद ही ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100 से अधिक रही. इसके अलावा कोरोना प्रभावित सभी जिलों में 24 घंटे में 100 से भी कम मरीज मिले. अधिकांश जिलों में कोरोना से मौत के आंकड़े शून्य हो गए हैं और संक्रमितों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आ रहा है. जबकि लखनऊ में मौत के आंकड़ों में कमी नहीं आ रही है. अगस्त-सितंबर में हर रोज 12 से 15 मरीजों की मौत हो रही थी. पिछले दिनों में अधिकतम एक दिन में 19 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा था. अभी तक औसतन तीन से पांच मरीजों की जान जा रही थी. बीते सप्ताह दो दिन ऐसे रहे जब 24 घंटों में एक-एक मरीज की मौत हुई थी. मौजूदा समय में लखनऊ में डेथ रेड 1.8 फीसद के करीब है.