लखनऊःउत्तर प्रदेश के 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को एक सीट का नुकसान हुआ है. वहीं सपा को तीन सीटों पर जीत हासिल हुई है, जिसमें एक सीट पर उसका पहले से ही कब्जा था यानी उसे दो सीटों का फायदा हुआ है, जबकि बहुजन समाज पार्टी ने अपनी जलालपुर की सीट भी गंवा दी है. इस प्रकार से बसपा और कांग्रेस के खाते में 11 सीटों में से एक भी नहीं गई. चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि अगर भारतीय जनता पार्टी की तरह समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी भी चुनावी सूझ-बूझ से लड़ती तो निश्चित तौर पर चुनावी नतीजों की तस्वीर कुछ और ही होती.
रामपुर सीट बचाने के लिए सपा ने झोंकी थी पूरी ताकत
रामपुर सीट पर पहले से ही समाजवादी पार्टी की जीत पक्की मानी जा रही थी. भारतीय जनता पार्टी ने आजम खां की पत्नी तंजीन फातिमा को हराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. अपने समर्थकों को बांधे रखने के लिए आजम खान को चुनाव प्रचार के दौरान मंच तक से रोना तक पड़ा था. वहीं खास बात यह भी रही कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव केवल रामपुर विधानसभा सीट पर ही चुनाव प्रचार करने गए.
पढ़ें-दिल्ली से रामपुर पहुंची जयाप्रदा ने किया मतदान
जैदपुर विधानसभा सीट पर सपा ने मारी बाजी
बाराबंकी की जैदपुर सीट 2017 में भाजपा के खाते में थी और उपेंद्र सिंह रावत विधायक हुए थे, जिनके संसद पहुंचने के बाद यह सीट खाली थी. इस उपचुनाव में भाजपा ने अंबरीष रावत को टिकट दिया. वहीं भाजपा के इस निर्णय से स्थानीय सांसद सहमत नहीं बताए जा रहे थे. इस सीट पर बाराबंकी की पूर्व सांसद प्रियंका रावत भी पार्टी से टिकट मांग रही थीं. भाजपा नेतृत्व ने 2019 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन सांसद प्रियंका का टिकट काट कर उपेंद्र रावत को दिया था. जानकारों का मानना है कि यदि प्रियंका को टिकट मिला होता तो ही भाजपा के खाते में यह सीट बची रह जाती, लेकिन आपसी खींचतान और प्रत्याशी का ठीक चयन नहीं होने से उसे नुकसान हुआ. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया भी अपने बेटे को चुनाव नहीं जिता सके.