उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

11 अपर पुलिस अधीक्षक के तबादले, हृदेश कठेरिया को मिली नई जिम्मेदारी - पुलिस अधीक्षक के तबादले

उत्तर प्रदेश में 11 अपर पुलिस अधीक्षक को नवीन तैनाती मिली है. विनीत कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक एटा उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है. इससे पहले यह पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ उत्तर प्रदेश के पद पर तैनात थे जबकि धनंजय सिंह कुशवाहा को अपर पुलिस अधीक्षक जनपद एटा के पद पर तैनाती दी गई. इससे पहले यह पुलिस उपाधीक्षक जनपद बस्ती में तैनात थे.

11 अपर पुलिस अधीक्षक को मिली नई तैनाती
11 अपर पुलिस अधीक्षक को मिली नई तैनाती

By

Published : Oct 17, 2021, 12:36 PM IST

लखनऊ: यूपी पुलिस के 11 अपर पुलिस अधीक्षक को नवीन तैनाती मिली है. अपर पुलिस अधीक्षक रैंक के 11 अधिकारियों को अपनी रैंक के अनुसार पद पर तैनाती मिली है. अभी यह अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात थे. विभाग की ओर से पत्र जारी कर सभी अपर पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारियों को अपने पथ पर ज्वाइन करने के निर्देश जारी किए गए.

इन अधिकारियों को मिली नवीन तैनाती

धनंजय सिंह कुशवाहा को अपर पुलिस अधीक्षक जनपद एटा के पद पर तैनाती दी गई. इससे पहले यह पुलिस उपाधीक्षक जनपद बस्ती में तैनात थे. विनीत कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक एटा उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है. इससे पहले यह पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ उत्तर प्रदेश के पद पर तैनात थे. मनीष चंद सोनकर को अपर पुलिस उपायुक्त जनपद कानपुर नगर के पद पर तैनाती दी गई है. इससे पहले यह पुलिस उपाधीक्षक जनपद झांसी के पद पर तैनात थे.

11 अपर पुलिस अधीक्षक को मिली नई तैनाती


वहीं, मुकेश प्रताप सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद बरेली के पद पर तैनाती दी गई है. इससे पहले यह पुलिस उपाधीक्षक जनपद औरैया के पद पर तैनात थे. हृदेश कठेरिया को अपर पुलिस अधीक्षक जनपद लखनऊ ग्रामीण के पद पर तैनाती दी गई. इससे पहले यह पुलिस उपाधीक्षक लखनऊ ग्रामीण के पद पर तैनात थे.
अरुण चंद्र को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद आगरा के पद पर तैनाती की गई है, इससे पहले यह पुलिस उपाधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर में तैनात थे.

11 अपर पुलिस अधीक्षक को मिली नई तैनाती
स्नेहलता को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद एटा के पद पर तैनाती की है जो पहले सहायक सेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुध नगर में तैनात थी. सच्चिदानंद को अपर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है. इससे पहले या पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राईम उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनात हैं.

यह भी पढ़ें- गरीबी, अंधविश्वास और तंत्र मंत्र की भेंट चढ़ गए दो मासूम, 24 घंटे में उजड़ा परिवार


अनुराग सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद मुजफ्फरनगर के पद पर तैनाती दी गई है, इससे पहले या पुलिस उपाधीक्षक जनपद हमीरपुर में तैनात हैं वहीं, हरेंद्र कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद मथुरा के पद पर तैनाती दी गई. इससे पहले यह उप सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी जनपद अलीगढ़ के पद पर तैनात थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details