लखनऊ: यूपी पुलिस के 11 अपर पुलिस अधीक्षक को नवीन तैनाती मिली है. अपर पुलिस अधीक्षक रैंक के 11 अधिकारियों को अपनी रैंक के अनुसार पद पर तैनाती मिली है. अभी यह अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात थे. विभाग की ओर से पत्र जारी कर सभी अपर पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारियों को अपने पथ पर ज्वाइन करने के निर्देश जारी किए गए.
इन अधिकारियों को मिली नवीन तैनाती
धनंजय सिंह कुशवाहा को अपर पुलिस अधीक्षक जनपद एटा के पद पर तैनाती दी गई. इससे पहले यह पुलिस उपाधीक्षक जनपद बस्ती में तैनात थे. विनीत कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक एटा उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है. इससे पहले यह पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ उत्तर प्रदेश के पद पर तैनात थे. मनीष चंद सोनकर को अपर पुलिस उपायुक्त जनपद कानपुर नगर के पद पर तैनाती दी गई है. इससे पहले यह पुलिस उपाधीक्षक जनपद झांसी के पद पर तैनात थे.
वहीं, मुकेश प्रताप सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद बरेली के पद पर तैनाती दी गई है. इससे पहले यह पुलिस उपाधीक्षक जनपद औरैया के पद पर तैनात थे. हृदेश कठेरिया को अपर पुलिस अधीक्षक जनपद लखनऊ ग्रामीण के पद पर तैनाती दी गई. इससे पहले यह पुलिस उपाधीक्षक लखनऊ ग्रामीण के पद पर तैनात थे.
अरुण चंद्र को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद आगरा के पद पर तैनाती की गई है, इससे पहले यह पुलिस उपाधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर में तैनात थे.