लखनऊः 11 एडिशनल एसपी के हुए ट्रांसफर, श्रीशचंद को मिली पीआरओ डीजीपी पद पर तैनाती - इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश पुलिस में ट्रांसफर पोस्टिंग का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को लिस्ट जारी कर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 11 एडिशनल एसपी के ट्रांसफर किए हैं. ट्रांसफर के तहत प्रयागराज में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद को पीआरओ डीजीपी पद पर तैनाती दी गई है.
11 एडिशनल एसपी के हुए ट्रांसफर
लखनऊः प्रदेश सरकार ने एक बार फिर 11 पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र पिछले कई महीनों से पीआरओ डीजीपी की जिम्मेदारी अस्थायी तौर पर उठा रहे थे, अब इन्हें इसी पोस्ट पर स्थायी कर दिया गया है. इसी के साथ 11 अन्य एडिशनल एसपी का ट्रांसफर भी किया गया है.
- उमेश कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया को उप सेनानायक 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा के पद पर तैनाती दी गई है.
- सीताराम अपर पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया को उप सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र के पद पर तैनाती दी गई है.
- श्रीपाल यादव अपर पुलिस अधीक्षक जनपद फतेहपुर को उप सेनानायक 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज के पद पर तैनाती दी गई है.
- श्रीशचंद्र अपर पुलिस अधीक्षक जनपद प्रयागराज को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के जनसंपर्क अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है.
- विवेक चंद्र अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ को अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ में तैनाती दी गई है.
- सत्य सिंह यादव अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तर प्रदेश लखनऊ को अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है.
- जोगेंद्र लाल अपर पुलिस अधीक्षक पीटीसी मुरादाबाद को उप सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद के पद पर तैनाती दी गई है.
- दिनेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक एटीएस उत्तर प्रदेश लखनऊ को अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता यूपीपीसीएल मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है.
- आलोक कुमार शर्मा अपर पुलिस अधीक्षक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ को अपर पुलिस अधीक्षक एटीएस उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है.
- महात्मा प्रसाद उप सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी इटावा को अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ में तैनाती दी गई है.
- सुशील कुमार शुक्ला अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ से अपर पुलिस अधीक्षक लॉजिस्टिक उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है.