भातखंडे संगीत संस्थान विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह कल, राज्यपाल देंगी उपाधियां - 0th convocation of bhatkhande sangeet natya academy university
लखनऊ के भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय का 10वां दीक्षांत समारोह एक मार्च को आयोजित किया जा रहा है. समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. कार्यक्रम में कुल 123 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी.
10वां दीक्षांत समारोह कल
By
Published : Feb 28, 2021, 8:16 PM IST
लखनऊ :राजधानी स्थित भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय का 10वां दीक्षांत समारोह एक मार्च को आयोजित होने जा रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 3 बजे होगी. समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश्वर आचार्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. यह आयोजन संस्थान के कला मंडपम प्रेक्षाग्रह में संपन्न होगा. कार्यक्रम में संस्थान के स्नातक और परास्नातक के कुल 117 छात्र-छात्राओं और पीएचडी के 6 शोध छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी.
1926 में स्थापित हुआ था यह संस्थान
संस्थान के कुलाधिपति रंजन कुमार ने बताया कि भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण प्रदान करने वाली एक अभूतपूर्व संस्था है. इसकी स्थापना पूर्व में सन 1926 में मैरिज कॉलेज ऑफ हिंदुस्तानी म्यूजिक के नाम से हुई थी. इस संस्था का 95 वर्ष का स्वर्णिम इतिहास रहा है.
13 छात्र और 7 शिक्षकों से प्रारंभ हुआ था संस्थान
संस्थान ने अब डीम्ड विश्वविद्यालय (Deemed university) का स्वरूप ले लिया है. आज संस्थान में लगभग 18 विद्यार्थी प्रतिवर्ष संगीत शिक्षा डिप्लोमा डिग्री और शोध कार्य संबंधित विषयों में प्राप्त कर रहे हैं. संपूर्ण विश्व में यह अपनी तरह का अनूठा संस्थान है, जिसे लखनऊ में स्थापित करने के साथ संजोया और संवारा गया है. साल 2000 में विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त होने के बाद संस्थान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा, जहां कई सिद्धहस्त विभूतियों में पंडित विष्णु नारायण भातखंडे, पद्मश्री कृष्ण नारायण रतंजकर, पद्मश्री बेगम अख्तर, पंडित मोहन राव शंकर कल्याणपुरकर, गुरु विक्रम सिंघे, डॉ. एसएस अवस्थी, उस्ताद युसूफ अली खान आदि के नाम उल्लेखनीय है.
इस संस्थान के एलुमनाई में अनूप जलोटा, पद्मश्री मालिनी अवस्थी, डॉ. पूर्णिमा पांडे और दिलराज कौर जैसे के नाम उल्लेखनीय हैं. इस मौके पर संस्थान के अनेक पूर्व शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं भी समारोह की शोभा बढ़ाएंगे. भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में प्रदत्त उपाधियों का विवरण इस प्रकार है.
डीग्री
महिला
पुरुष
कुल योग
पीएचडी
2
4
6
परास्नातक
43
30
73
स्नातक
30
14
44
कुल योग
75
48
123
भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्विद्यालय में प्रदान की जाने वाली उपाधियों में सबसे ज्यादा प्रतिशत महिलाओं का है. महिलाओं को 61 फीसदी उपाधियां प्रदान की जाएंगी, जबकि पुरुषों को 39 फीसदी ही उपाधियां मिलेंगी. दशम दीक्षांत समारोह में प्रदान किए जाने वाले पदकों का विवरण इस प्रकार है.