लखनऊ :परीक्षा के बाद गर्मियों की छुट्टी पर अपने घर आई दसवीं की छात्रा बाजार सामान लेने के लिए निकली जो संदिग्ध हालत में लापता हो गई. परिजनों ने चार नाबालिगों पर अगवा करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक़, छात्रा की लोकेशन लगातार बदल रही है. छात्रा की लोकेशन पर दिल्ली पहुंची पुलिस टीम को छात्रा की लोकेशन पटना में दिख रही थी, जिसके बाद पुलिस वहां के लिए रवाना हो गई पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है.
दसवीं की छात्रा संदिग्ध हालात में लापता, परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा - घर आई दसवीं छात्रा लापता
हॉस्टल से गर्मियों की छुट्टियों में घर आई दसवीं छात्रा लापता हो गई. परिजनों ने चार नाबालिगों पर अपहरण कर छुपाने की एफआईआर दर्ज कराई है.
पुलिस के मुताबिक़, दुबग्गा में रहने वाली दसवीं की एक छात्रा राजस्थान के एक कॉलेज में पढ़ाई करती है, वहीं गर्ल्स हॉस्टल में रहती है. परीक्षा के बाद गर्मियों की छुट्टी में अपने घर आई हुई थी. शुक्रवार शाम करीब पांच बजे छात्रा परिजनों से यह कहकर गई थी कि बाजार कुछ सामान लेने जा रही है. छात्रा के काफी देर तक घर वापस न पहुंचने पर परिवारीजनों ने खोजबीन शुरू की. परिवारीजनों ने चार नाबालिगों पर छात्रा को अपहरण कर कहीं छुपाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक, छात्रा की लोकेशन लगातार बदल रही है. इसके चलते उसकी सही लोकेशन नहीं मिल पा रही है. पुलिस की शुरुआती पड़ताल में सामने आया कि सभी नाबालिग इलाके के ही रहने वाले हैं और छात्रा के दोस्त हैं. काफी पूछताछ के बाद परिजनों ने एक नाबालिग से छात्रा की दोस्ती की बात बताई है. छात्रा की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीमें लगातार लगी हुई हैं. बहुत जल्द नाबालिग छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : बलिया में नाव पलटी, चार लोगों की मौत और 24 अन्य लापता