लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में शनिवार को शल्य चिकित्सा विभाग का 109वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. विपिन पुरी ने शिरकत की. केजीएमयू में 109 वर्ष पहले शैल्य चिकित्सा विभाग की स्थापना की गई थी. इसके बाद से से विश्वविद्यालय का शैल्य चिकित्सा विभाग में मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
कुलपति ने दीं शुभकामनाएं
कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉक्टर विपिन पुरी ने बताया कि विश्वविद्यालय के शल्य चिकित्सा विभाग का गौरवमई इतिहास रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के समय शल्य चिकित्सा विभाग ने उतकृष्त कार्य किया. इसके साथ ही कुलपति ने विभाग के डॉ. और कर्मचारियों को शुभकामनाएं भी दी.