उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: गोमती किनारे किया गया 108 बेल के पौधों का रोपण - 108 बेल पौधरोपण महायज्ञ

उत्तर प्रदेश में गोमती नगर स्थित गोमती रिवरफ्रंट के द्वारा किनारा कहे जाने वाले रबड़ डैम पर आज मानस पर्यावरण संरक्षण संस्थान और लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मिलकर 108 बेल पौधरोपण महायज्ञ का आयोजन किया. इस आयोजन में 108 बेल के पौधों को रबड़ डैम पार्क के किनारे पर रोपित किया गया है.

108 बेल के पौधों को रबड़ डैम पार्क के किनारे पर लगाया गया है.

By

Published : Jul 27, 2019, 1:11 PM IST

लखनऊ:मानस पर्यावरण संरक्षण संस्थान के संस्थापक मानस चिरविजय सांकृत्यायन कहते हैं की सावन के महीने में हमने हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण को स्वस्थ बनाने के लिए बेल के पौधों को लगाने का प्रण किया है. क्योंकि हमारी संस्कृति में 108 अंक का विशेष महत्व है.

108 बेल के पौधों को रबड़ डैम पार्क के किनारे पर लगाया गया है.

रबड़ डैम के किनारे छाई हरियाली-

  • पौधरोपण के आयोजन में लगाए बेल के पेड़.
  • रबड़ डैम पार्क के किनारे लगाए 108 बेल पौधे.
  • रिवरफ्रंट के दाएं किनारा पर भी लगाए बेल के पौधे.
  • पौधे में फोटो खिंचवाने के लिए नहीं बल्कि हमेशा ख्याल रखने के लिए है.
  • 18 साल बाद भी घर से कह सके कि इतने पौधे रोपित किए है.

इस पौधरोपण के आयोजन में गंगा सेवक कृष्णानंद राय, चंद्रभूषण तिवारी, संकल्प शर्मा, विमल रस्तोगी, विजय मिश्रा, स्वरा त्रिपाठी, राजेश कुमार सिंह, ओम सिंह, शशी सिंह समेत कई अन्य एनजीओ और प्रकृति प्रेमियों ने प्रतिभाग किया.

मानसून के सीजन में पौधरोपण करने में आसानी होती है. क्योंकि उसमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और पौधों की जमीन से पकड़ भी अधिक अच्छी हो जाती है. इसलिए इस मौसम में पौधरोपण करने का प्रयास काफी अच्छा साबित होता है. बेल पौधरोपण महायज्ञ में तमाम एनजीओ और पर्यावरण संरक्षण पर काम करने वाले लोगों ने प्रतिभाग किया है और यह बेहद सकारात्मक पहल है.
-ओम कुमारी सिंह , अध्यक्ष चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details