उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Corona Update: बुधवार सुबह मिले 108 नए मरीज, एक्टिव मामले 2,569

यूपी में बुधवार सुबह कोरोना के 108 नए मरीज सामने आए हैं. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल 2,569 एक्टिव मामले है.

यूपी में कोरोना.
यूपी में कोरोना.

By

Published : Jul 6, 2022, 10:38 AM IST

Updated : Jul 6, 2022, 10:44 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में बुधवार सुबह कोरोना के 108 मरीज पाए गए. बीते मंगलवार को 318 नए केस दर्ज हुए थे. वहीं, 567 संक्रमित मरीजों ठीक हुए थे. जबकि एक मरीज की संक्रमण से मौत हुई थी. बीते सोमवार को कोरोना के 297 नए मामले सामने आए थे. जबकि 331 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल 2,569 एक्टिव मामले है.

वहीं, कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर चल रहा है. प्रदेश में सोमवार को 55,011 वैक्सीन की डोज दी गई है. अब तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,34,66,956 और दूसरी डोज 14,36,25,998 दी गई. 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 1,40,09,783 और दूसरी डोज 1,23,56,840 दी गयी है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 82,20,716 और दूसरी डोज 61,27,935 दी गई. अब तक 36,14,346 प्रीकॉशन डोज दी गई है. अब तक कुल मिलाकर 34,14,22,574 वैक्सीन की डोज दी गई है.

0.23 फीसदी पॉजिटिविटी दर
एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग, त्वरित ट्रीटमेंट और तेज टीकाकरण की नीति का सुफल है कि आज जबकि देश के विभिन्न राज्यों में एक बार फिर कोविड केस में बढ़ोतरी हो रही है, उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी दर न्यूनतम बनी हुई है. बीते दिन पॉजिटिविटी मात्र 0.03% रही, जबकि वर्तमान माह में औसत पॉजिटिविटी 0.23% रही है.

इसे भी पढे़ं- Up Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 387 नए मरीज मिले

Last Updated : Jul 6, 2022, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details