उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: यूपी में मौत का आंकड़ा 100 के पार, अब तक 4258 लोग संक्रमित

उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के कुल 203 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4258 तक पहुंच गया है. बता दें कि प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 100 को पार कर गयी है.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : May 16, 2020, 11:42 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के स्टेट वेक्टर बोर्न डिसीज डिपार्टमेंट ने उत्तर प्रदेश के कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की सूची और आंकड़ा जारी किया है. इस आंकड़े के अनुसार 16 मई तक कुल 4258 लोग कोरोना वायरस की जद में आ चुके हैं. इनमें से 104 मरीजों की कोरोना वायरस की वजह से मृत्यु हो चुकी है. उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई सूची में 203 नए मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं 1713 मामले अभी भी एक्टिव हैं. प्रदेश भर से अब तक 2441 व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

कोरोना वायरस के नए मामले

नए रोगियों की संख्या की बात की जाए तो शनिवार को आगरा में 6, मेरठ में 27, कानपुर नगर में 2, लखनऊ में 10, नोएडा में 5, सहारनपुर में 10, फिरोजाबाद में 4, गाजियाबाद में 8, मुरादाबाद में 1, वाराणसी में 1, रामपुर में 19, रायबरेली में 1, बस्ती में 2, संभल में 11, जालौन में 4, सिद्धार्थनगर में 1, संत कबीर नगर में 2, प्रयागराज में 4, बाराबंकी में 7, जौनपुर में 9, लखीमपुर खीरी में 8, प्रतापगढ़ में 3, सुलतानपुर में 6, महराजगंज में 2, मैनपुरी में 5, बरेली में 1, मिर्जापुर में 7, फर्रुखाबाद में 5, गोरखपुर में 2, हरदोई में 7, आजमगढ़ में 2, देवरिया में 6, चंदौली में 5, कौशांबी में 2, अयोध्या में 2, अंबेडकरनगर में 2, भदोही में 2, इटावा में 1 और कुशीनगर में 1 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इस तरह से शनिवार को प्रदेश में कुल 203 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए मरीज (जिलेवार)

वहीं प्रदेश में अब तक के मरीजों की बात की जाए तो आगरा में 806, मेरठ में 322, कानपुर नगर में 314, लखनऊ में 287, नोएडा में 259, सहारनपुर में 219, फिरोजाबाद में 199, गाजियाबाद में 179, मुरादाबाद में 152, वाराणसी में 96, बुलंदशहर में 81, हापुड़ में 71, अलीगढ़ में 66, रामपुर में 57, रायबरेली में 51, मथुरा में 49, बस्ती में 48, बिजनौर में 46, संभल में 45, जालौन में 40 सिद्धार्थ नगर में 40, बहराइच में 37. संत कबीर नगर में 37, प्रयागराज में 36, अमरोहा में 34, शामली में 33, झांसी में 30, बाराबंकी में 29, गाजीपुर में 27, जौनपुर में 26, मुजफ्फरनगर में 26, सीतापुर में 26, गोंडा में 24, कन्नौज में 24, लखीमपुर खीरी में 22, बांदा में 21, हाथरस में 20, प्रतापगढ़ में 20, सुलतानपुर में 20, औरैया में 18, बदायूं में 17, महाराजगंज में 16, अमेठी में 16, मैनपुरी में 16, बरेली में 14, मिर्जापुर में 14, श्रावस्ती में 14, फर्रुखाबाद में 13, गोरखपुर में 13, हरदोई में 13, आजमगढ़ में 12, बलरामपुर में 11, एटा में 11, चंदौली में 8, चित्रकूट में 8, कौशांबी में 8, अयोध्या में 7, फतेहपुर में 7, कानपुर देहात में 7, कासगंज में 7, अंबेडकर नगर में 6, भदोही में 6, पीलीभीत में 6, उन्नाव में 6, इटावा में 4 कुशीनगर में 3, महोबा में 3, मऊ में 3, शाहजहांपुर में 3, हमीरपुर में 2, ललितपुर में 1 और सोनभद्र में 1 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. इस तरह से अब तक का प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 4258 व्यक्तियों तक पहुंच चुका है.

275 मरीजों को अब तक किया गया डिस्चार्ज

वहीं शनिवार 16 मई को कुल 275 नए रोगियों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, जबकि अब तक प्रदेश भर में 2441 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. नए डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों में आगरा से 107, मेरठ से 1, कानपुर नगर से 20, लखनऊ से 15, नोएडा से 14, सहारनपुर से 18, फिरोजाबाद से 23, गाजियाबाद से 23, बुलंदशहर से 1, हापुड़ से 6, रामपुर से 2, मथुरा से 7, संभल से 3, सिद्धार्थ नगर से 15, प्रयागराज से 1, झांसी से 3, मुजफ्फरनगर से 2, लखीमपुर खीरी से 1, मैनपुरी से 1, मिर्जापुर से 6, गोरखपुर से 2, चित्रकूट से 3 और कानपुर देहात से 1 मरीजों समेत 275 लोग डिस्चार्ज हुए हैं.

कोरोना की वजह से शनिवार को 9 मरीजों की हुई मौत

शनिवार 16 मई को प्रदेश भर में कोरोना वायरस की वजह से कुल 9 मरीजों की मृत्यु हुई है. इनमें आगरा से 3, मेरठ से 1,नोएडा से 1,मुरादाबाद से 1,झांसी से 2 और आजमगढ़ से 1 व्यक्ति शामिल हैं.

कोरोना से अब तक 104 मरीजों की हुई मृत्यु

वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना से हुई मौतों की बात करें तो यह आंकड़ा 104 तक पहुंच गया है. इसमें आगरा से 27, मेरठ से 18, कानपुर नगर से 6, लखनऊ से 1, नोएडा से 5, फिरोजाबाद से 4, गाजियाबाद से 2, मुरादाबाद से 11, वाराणसी से 1, बुलंदशहर से 1, हापुड़ से 1, अलीगढ़ से 3, मथुरा से 4, बस्ती से 1, बिजनौर से 1, जालौन से 1, संत कबीर नगर से 1, प्रयागराज से 1, अमरोहा से 1, झांसी से 4, प्रतापगढ़ से 1, मैनपुरी से 2, बरेली से 1, श्रावस्ती से 1, आजमगढ़ से 1,एटा से 1,कानपुर देहात से 1,महोबा से 1 और ललितपुर से 1 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details