उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के लोगों को बड़ा तोहफा, नवंबर से शुरू होगी इस सड़क पर आवाजाही - जानकारी देते एमएलसी मुकेश शर्मा

लखनऊ में 104 किलोमीटर लंबी सड़क (104 kilometer long road in Lucknow) शहर के बाहर बनाई जा रही है. इसके निर्माण में 6000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके शुरू हो जाने के बाद लखनऊ में जाम कम लगेगा.

Etv Bharat
Outer ring road लखनऊ में 104 किलोमीटर लंबी सड़क 104 kilometer long road in Lucknow जानकारी देते एमएलसी मुकेश शर्मा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

By

Published : Jun 15, 2023, 10:30 AM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार कि 9 साल पूरे होने को लेकर महानगर भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में घोषणा की गई है कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना लखनऊ का आउटर रिंग रोड नवंबर से शुरू हो जाएगी. लखनऊ में 104 किलोमीटर लंबी सड़क (104 kilometer long road in Lucknow) शहर के चारों ओर बनाई जा रही है. इसके जरिए लखनऊ में जाम कम लगेगा. बाहरी यातायात लखनऊ के बाहर से ही निकल जाएगा. शहर के भीतर नहीं आएगा.

शहर के बाहर बनाई जा रही 104 किलोमीटर लंबी सड़क
राजाजीपुरम के होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में एमएलसी मुकेश शर्मा ने कहा देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ को भारत ही नहीं विश्व के प्रमुख शहरों में लाने की दिशा में विकास कार्य कर रहे हैं. लखनऊ में 6000 करोड़ लागत की 104 किलोमीटर की आउटर रिंग रोड का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसका लगभग 85 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है. नवंबर तक आउटर रिंग रोड पूरी तरह से चालू हो जाएगी. लखनऊ वासियों के लिए बहुत बड़ी सुविधा होगी. 4700 करोड़ रुपए की लागत से 65 किलोमीटर लंबी लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है.
जानकारी देते एमएलसी मुकेश शर्मा
उन्होंने बताया कि 4300 करोड़ रुपए की लागत का लखनऊ हरदोई शाहजहांपुर रोड फोरलेन चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है.ढाई किलो मीटर लंबा विक्टोरिया फ्लाईओवर 1 किलोमीटर लंबा राजाजीपुरम फ्लाईओवर और डेढ़ किलोमीटर लंबा लाल कुआं नाका फ्लाईओवर पूरा हो चुका है. जिससे पश्चिम विधानसभा की जनता को बहुत लाभ प्राप्त हो रहा है. गोमती नगर रेल टर्मिनस निर्माण कार्य लगभग 75% पूर्ण हो चुका है चारबाग रेल स्टेशन उच्चरण स्वीकृत कार्य प्रगति पर है. एयरपोर्ट की यात्री क्षमता एक करोड़ करने के लिए 1383 करोड़ रुपए से दो नए टर्मिनल का निर्माण कार्य हो रहा है. रुपए 36 करोड़ से सेटेलाइट स्टेशन घोषित आलम नगर के उच्चारण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है.भारतीय जनता पार्टी के नेता अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया राजाजीपुरम रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल से आरडीएसओ फ्लाईओवर को जोड़ने वाला ऊपर गांधी सेतु प्रारंभ हो गया है. रुपए 234 करोड़ से हैदर कैनाल के ऊपर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण लगभग 75 परसेंट पूर्ण हो गया है. टुरियागंज व इंदिरा नगर सामुदायिक चिकित्सालय में उपकरणों ऑक्सीजन जनरेटर उपलब्ध कराए गए हैं. केसरी खेड़ा राजाजीपुरम पारा पर एक-एक रेल ओवरब्रिज स्वीकृत हो गया है, जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो रहा है.

128 करोड़ की लागत का ऐशबाग वाटर वर्क्स में जल शोधन हेतु नवीनतम अल्ट्रा हाई रेड प्यूरीफायर फिल्टर लगा. डिफेंस कॉरिडोर घोषित कर डीआरडीओ लैब एवं ब्रह्मोस मिसाइल विनिर्माण इकाई स्वीकृत जिसमें निर्माण कार्य चल रहा है. 117 करोड़ की लागत से प्रेरणा स्थल का निर्माण कार्य कराया गया. ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है. पश्चिम विधानसभा के बसंत कुंज योजना में 4512 प्रधानमंत्री आवास गरीबों को दिए गए.

ये भी पढ़ें- लखनऊ के इन गांवों में खेती करने पर लगी रोक, होगी FIR जानिए क्या है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details