उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Corona Update : 24 घंटे में मिले एक हजार से अधिक कोरोना के मरीज, अब कुल 5,851 एक्टिव केस

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए 1,029 मामले मिले हैं. वहीं, 403 लोग स्वस्थ हो गए हैं. अब यूपी में 5,851 एक्टिव केस हैं.

etv bharat
UP Corona Update

By

Published : Aug 11, 2022, 7:38 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 63,137 सैंपल की जांच हुई. कोरोना संक्रमण के 1029 नए मामले मिले हैं. इसी अवधि में 403 लोग स्वस्थ हो गए हैं. इस तरह अब तक कुल 20,82,137 लोग कोविड से ठीक हुए हैं. प्रदेश में अब कोरोना के कुल 5,851 एक्टिव मामले हैं.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में बुधवार को एक दिन में कुल 63,137 सैंपल की जांच की गई. कोरोना संक्रमण के 1,029 नये मामले आये हैं. प्रदेश में अब तक कुल 12,03,72,290 सैंपल की जांच की गई हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 954 लोग व अब तक कुल 20,82,137 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 5,851 एक्टिव मामले है.

पढ़ेंः UP Corona Update: प्रदेश में 435 मरीज मिले, अब कुल 2,616 एक्टिव केस

अमित मोहन ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है. प्रदेश में कल 4,09,907 वैक्सीन की डोज दी गयी है. उन्होने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,36,84,697 और दूसरी डोज 14,61,97,069 दी गयी है. उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कल तक कुल पहली डोज 1,41,28,605 तथा दूसरी डोज 1,29,79,746 दी गयी है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को कल तक कुल पहली डोज 85,60,445 तथा दूसरी डोज 73,27,029 दी गयी. कल तक 1,21,51,595 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 35,50,29,186 वैक्सीन की डोज दी गयी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details