लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के नए 424 मामले मिले हैं. वहीं 208 लोगों ने कोरोनावायरस को मात दी है. पूरे उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 11 लोगों की कोरोनावायरस से मृत्यु हुई है. उत्तर प्रदेश में कुल 11422 कोरोनावायरस संक्रमण के एक्टिव मामले हैं.
कोरोना संक्रमण से 2 मरीजों की हुई मौत, 101 मिले नए मरीज
राजधानी लखनऊ में शनिवार को 2 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो गई. बीते 24 घंटे में राजधानी में 101 नए कोरोनावायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं. 27 लोगों ने कोरोनावायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. राजधानी में वर्तमान में कुल 2309 एक्टिव कोरोनावायरस के मरीज हैं.
सोमवार को किया जाएगा ड्राईरन
सोमवार को उत्तर प्रदेश के 1500 कोविड-19 सेंटर पर ड्राईरन किया जाएगा. इसको लेकर स्वास्थ विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. बताते चलें ड्रग कंट्रोलर ने कोविड-19 वैक्सीन के आपात प्रयोग की अनुमति दी है, जिसके बाद अब जल्द ही उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है. वैक्सीनेशन की तैयारियों को समझने के लिए 11 जनवरी सोमवार को फाइनल ड्राईरन किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में बनाए गए 1500 वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन लगाने का पूर्वाभ्यास किया जाएगा.