उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साहिर लुधियानवी की 100वीं जयंती पर समिति का हुआ गठन - Communist party of india

मशहूर शायर, फिल्मी गीतकार, पद्मश्री साहिर लुधियानवी की सोमवार को 100वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान और वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता प्रोफेसर रमेश दीक्षित ने साहिर लुधियानवी को हिंदी उर्दू की संस्कृति को नई उंचाई देने वाला बताया.

साहिर लुधियानवी की 100वीं जयंती
साहिर लुधियानवी की 100वीं जयंती

By

Published : Mar 9, 2021, 9:55 AM IST

लखनऊ:मशहूर शायर, फिल्मी गीतकार, पद्मश्री साहिर लुधियानवी की सोमवार को 100वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता प्रोफेसर रमेश दीक्षित और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के अतुल कुमार अनजान के नेतृत्व में साहिर लुधियानवी शताब्दी स्मृति समिति का गठन किया गया. यह समिति अगले एक वर्ष तक साहिर से जुड़े गीत, नज़्म, शायरी के को नई पीढ़ी और युवा सोच तक पहुचाने का काम करेगी.

साहिर लुधियानवी की 100वीं जयंती
इस मौके पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान ने कहा कि इस वर्ष की 8 मार्च से लेकर अगले वर्ष की इसी तारीख तक पूरे देश में साहिर लुधियानवी की सामाजिक चेतना, आज़ादी की लड़ाई में उनका योगदान दिया. उनकी नज्म, शायरी, गीत सब कालजई हैं.

उन्होंने कहा कि ब्रिटिश सम्राज्य के खिलाफ जंग और प्रगतिशील लेख के माध्यम से हिंदी उर्दू की गंगा जमुनी संस्कृति को नई उंचाई देने का काम उनकी रचनाओं ने किया. हम उनकी सोच को आज के युवाओं और समाज में जगाने का काम करेंगे. जिसको लेकर सोमवार 8 मार्च को साहिर लुधियानवी शताब्दी समिति का आगाज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details