लखनऊ :केंद्र सरकार दो साल के अंदर देश में 100 नए सैनिक स्कूल खोलने जा रही है. इनमें उत्तर प्रदेश को भी कई सैनिक स्कूल मिलेंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में जो डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है, उसमें अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट किया जा रहा है. डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में बाहर से भी निवेश बढ़ रहा है. शनिवार को लखनऊ के कैंट स्थित मंगला देवी जूनियर स्कूल के नए ब्लॉक का उद्घाटन करने पहुंचे देश के रक्षा सचिव अजय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी.
कैंट बोर्ड एक्ट में भी किया जा रहा परिवर्तन
उन्होंने कहा कि लखनऊ उनका होम टाउन है. अपट्रान से पास करने के बाद लखनऊ से ही उन्होंने कैरियर की शुरआत की. डिफेंस एक्सपो में वह लखनऊ आए थे. इस बार देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. सिविल एरिया में शौचालय बनाने के लिए परमिशन की जरूरत नहीं है. अभी और परिवर्तनों की भी आवश्यकता है.
बताया कि कैंट बोर्ड एक्ट में भी परिवर्तन किया जा रहा है. ड्राफ्ट बनाकर पब्लिक डोमेन में रखा गया है. यह एक्ट फाइनल हो गया है. अप्रूवल की प्रक्रिया चल रही है. अधिकारों के विकेंद्रीकरण पर फोकस है. दूसरे टेक्नोलॉजी और तीसरे पुराने आपराधिक मामलों को निस्तारित किया जा रहा है.