लखनऊ:वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) लखनऊ का फाइनल प्लेसमेंट 100 प्रतिशत रहा है. कई कंपनियों में विभिन्न पदों पर स्टूडेंट्स को 2.5 लाख रुपये प्रतिमाह तक के वेतन पर जॉब मिली है. अच्छा प्लेसमेंट मिलने के बाद स्टूडेंट्स में खुशी है.
आईआईएम लखनऊ में 100 फीसदी प्लेसमेंट, जानें कितना मिला पैकेज - प्लेसमेंट
आईआईएम लखनऊ में इस बार छात्रों का 100 फीसदी प्लेसमेंट हुआ है. अच्छा प्लेसमेंट मिलने के बाद छात्रों में खुशी है.
आईआईएम लखनऊ के अनुसार, इस बार पीजीपी के 36वें और पीजीपी एडीएम के 17वें बैच का प्लेसमेंट 100 प्रतिशत रहा है. संस्थान के आंकड़ों के अनुसार, सर्वाधिक स्टूडेंट्स को 2.5 लाख रुपये प्रतिमाह पर प्लेसमेंट मिल रहा है. औसतन 1.1 लाख रुपये प्रतिमाह का पैकेज मिला है.
आईआईएम प्रशासन का दावा है कि यह संस्थान का अब तक का सबसे बड़ा प्लेसमेंट बैच था. यहां के विद्यार्थियों को चार मुख्य क्षेत्र मार्केटिंग, कंसल्टिंग, फाइनेंस और सामान्य प्रबंधन में जॉब ऑफर हुए हैं.
यह कंपनियां हुईं शामिल
इस बार अमेजन, एवेंडस कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, एक्सेंचर, आदित्य बिड़ला ग्रुप, अल्वारेज एंड एम्प, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बैंक ऑफ अमेरिका, सिटी, कोलगेट-पामोलिव, ड्यूश, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनी के साथ ही कई नए नियोक्ता भी संस्थान से जुड़े हैं. इनमें बायर, इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स, फिनआईक्यू कंसल्टिंग, एल कैटरटन, एमएक्स प्लेयर आदि नाम शामिल हैं. संस्थान के प्रो. विकास श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना महामारी में प्लेसमेंट के यह नतीजे उत्साहजनक हैं.